×

TWITTER WAR: बिग बी ने फ्लिंटॉफ से कहा- रूट को जड़ से उखाड़ देंगे

Admin
Published on: 29 March 2016 4:05 PM IST
TWITTER WAR: बिग बी ने फ्लिंटॉफ से कहा- रूट को जड़ से उखाड़ देंगे
X

मुंबई: पूर्व इंग्लिश कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ को टि्वटर पर अमिताभ बच्चन ने करारा जवाब दिया है। फ्लिंटॉफ ने जब विराट कोहली की तुलना जो रूट से की तो बिग बी भड़क गए। उन्होंने टि्वटर पर लिखा, ''बिग कौन रूट ? जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे रूट को।'' ये दूसरा मौका है जब टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान दूसरी बार अमिताभ का गुस्सा फूटा है। इससे पहले टीम इंडिया की परफॉर्मेंस पर नेगेटिव कमेंट करने पर उन्होंने कमेंटेटर्स को आड़े हाथों लिया था। ये किसी से छिपा नहीं है कि अमिताभ टीम इंडिया के कितने बड़े फैन हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में उन्होंने कमेंट्री भी की थी।

नीचे पढ़िए, फ्लिंटॉफ का ट्वीट और बिग बी का जवाब...



Admin

Admin

Next Story