×

अलग अलग कोचों , खिलाड़ियों से आईपीएल में सीखीं कई चीजें : बेयरस्टा

बेयरस्टा ने 93 गेंद में 128 रन बनाये जिसकी बदौलत मंगलवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया। इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 2 . 0 से आगे है।

Roshni Khan
Published on: 15 May 2019 12:38 PM IST
अलग अलग कोचों , खिलाड़ियों से आईपीएल में सीखीं कई चीजें : बेयरस्टा
X

ब्रिस्टल: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जानी बेयरस्टा ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग में आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर के साथ बल्लेबाजी करके उनके खेल में काफी सुधार हुआ है।

ये भी देंखे:अक्षय कुमार से बदला लिया भूषण कुमार ने, दिखाया ‘भूल भुलैया 2’ से बाहर का रास्ता

बेयरस्टा ने 93 गेंद में 128 रन बनाये जिसकी बदौलत मंगलवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया। इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 2 . 0 से आगे है।

बेयरस्टा ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये 10 मैचों में 445 रन बनाये थे।

ये भी देंखे:तमिलनाडु: मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने गठबंधन पर ‘दोहरे मानदंड’ के लिए स्टालिन की निंदा की

उन्होंने कहा ,‘‘ आपको अलग अलग कोचों और खिलाड़ियों से अलग अलग चीजें सीखने को मिलती है। इससे मुझे दबाव और अपेक्षाओं के रहते अच्छे प्रदर्शन की सीख मिली।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story