×

माही की बिटिया जीवा भी देखेगी सेमीफाइनल मैच, विराट ने पोस्ट की SELFIE

Admin
Published on: 30 March 2016 1:46 PM IST
माही की बिटिया जीवा भी देखेगी सेमीफाइनल मैच, विराट ने पोस्ट की SELFIE
X

नई दिल्ली: अपनी शानदार बल्लेबाजी से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले विराट कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वे महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा के साथ नजर आ रहे हैं। कोहली ने यह फोटो सोशल नेटवर्किंग साईट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

इस फोटो में विराट कोहली का मोबाइल फोन जीवा अपने कान में लगाए हुई हैं और इसको देखकर विराट कोहली चकित दिखाई दे रहे हैं। उनकी इस फोटो रविंद्र जडेजा ने ट्विटर पर भी शेयर किया है।

इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कोहली ने लिखा कि जीवा उनके फोन से खेल रही थी और यह जानने की कोशिश भी कर रही थी कि आखिर वो काम कैसे करता है। बच्चे अद्‌भुत होते हैं। आप सचमुच उनकी मासूमियत को देखकर सारे काम छोड़ सकते हो। कोहली के इस पोस्ट को अब तक कई हजार लाइक मिल चुके हैं।



Admin

Admin

Next Story