×

Virat Kohli News: विराट कोहली ने पोस्ट कर दिया अपने यो-यो टेस्ट का स्कोर, नाराज BCCI ने लगाई लताड़

Virat Kohli News: विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपना यो-यो स्कोर 17.2 फैंस के साथ साझा किया था जिस पर बीसीसीआई की नाराजगी सामने आई है।

Anshuman Tiwari
Published on: 25 Aug 2023 8:37 AM IST (Updated on: 25 Aug 2023 8:42 AM IST)
Virat Kohli News: विराट कोहली ने पोस्ट कर दिया अपने यो-यो टेस्ट का स्कोर, नाराज BCCI ने लगाई लताड़
X
Virat Kohli News (photo: social media )

Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले विराट कोहली का अपने यो-यो टेस्ट का स्कोर पोस्ट करना भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को काफी नागवार गुजारा है। कोहली के इस कदम से नाराज बीसीसीआई ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई है। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपना यो-यो स्कोर 17.2 फैंस के साथ साझा किया था जिस पर बीसीसीआई की नाराजगी सामने आई है।

यो-यो टेस्ट का स्कोर सार्वजनिक रूप से साझा करना खिलाड़ियों से किए गए कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन बताया जा रहा है। बीसीसीआई ने कोहली को लताड़ लगाने के साथ ही टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ियों को अपने यो-यो टेस्ट का स्कोर सार्वजनिक न करने का निर्देश भी जारी किया है। एशिया कप से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट लिया गया है मगर अब कोई भी खिलाड़ी अपने टेस्ट का स्कोर सार्वजनिक नहीं कर सकेगा।

कोहली ने हासिल किया सबसे अधिक स्कोर

एशिया कप के लिए चुने गए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई की ओर से बेंगलुरु के अलूर में कैंप लगाया गया है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इस कैंप में फिटनेस ड्रिल्स का अभ्यास किया जिसमें यो-यो टेस्ट भी शामिल है। अभ्यास में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ी यो-यो टेस्ट में खरे उतरे हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस टेस्ट के दौरान सबसे अधिक 17.2 का स्कोर हासिल किया।

बाद में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कोहली ने यो-यो टेस्ट के अपने इस स्कोर को फैंस के साथ साझा किया है जिस पर बीसीसीआई ने आपत्ति जताई है। विराट कोहली के इस कदम के बाद टीम मैनेजमेंट की ओर से सभी खिलाड़ियों को यो-यो टेस्ट का नतीजा सार्वजनिक न करने की हिदायत दी गई है।

बीसीसीआई की ओर से आए निर्देश के बाद यह कदम उठाया गया है। बीसीसीआई को स्टार खिलाड़ी की ओर से गोपनीय रिपोर्ट को सार्वजनिक करना नागवार गुजारा है और इसीलिए कोहली को लताड़ भी लगाई गई है।

बीसीसीआई ने जारी किया खिलाड़ियों को निर्देश

बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि टीम इंडिया के सभी सदस्यों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर किसी भी गोपनीय जानकारी को न देने का निर्देश भी दिया गया है। बीसीसीआई का कहना है कि खिलाड़ी प्रशिक्षण के दौरान अपनी फोटो पोस्ट कर सकते हैं मगर गोपनीय जानकारी साझा करना अनुबंध का उल्लंघन होगा। बीसीसीआई की ओर से लगाए गए कैंप में फिटनेस का पैरामीटर 16.5 रखा गया है।

इस कैंप में टीम इंडिया के अधिकांश सदस्य हिस्सा ले रहे हैं मगर आयरलैंड दौरे पर गए खिलाड़ी अभी तक शिविर में नहीं पहुंच सके हैं। आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने अभी तक कैंप में हिस्सा नहीं लिया है। टीम इंडिया से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ये खिलाड़ी आज कैंप में शामिल हो सकते हैं। एशिया कप की तैयारी के लिए छह दिवसीय कैंप लगाया गया है और इस दौरान सभी क्रिकेटर कड़ा अभ्यास करने में जुटे हुए हैं।

Anshuman Tiwari

Anshuman Tiwari

Next Story