×

नवीन-उल-हक़ इससे पहले अफरीदी से कर चुके हैं झगड़ा, लेकिन इस बार गलत जगह लिया पंगा!

Virat Kohli vs Naveen ul Haq: आईपीएल में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के दौरान आरसीबी और एलएसजी के खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली।

Suryakant Soni
Published on: 2 May 2023 6:52 PM IST
नवीन-उल-हक़ इससे पहले अफरीदी से कर चुके हैं झगड़ा, लेकिन इस बार गलत जगह लिया पंगा!
X
Virat Kohli vs Naveen ul Haq

Virat Kohli vs Naveen ul Haq: आईपीएल में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिला। इस मैच के दौरान आरसीबी और एलएसजी के खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद लखनऊ के गौतम गंभीर, नवीन उल हक़ और बंगलौर के विराट कोहली को कड़ी सजा सुनाई है। इस झगड़े में एक वैसे तो कई किरदार सामने आए। जिसमें एक नाम अफगानी गेंदबाज़ नवीन उल हक़ का शामिल है। नवीन उल हक़ ने स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से ही पंगा ले लिया।

शाहिद अफरीदी से भी झगड़ा कर चुके हैं नवीन उल हक़:

बता दें लखनऊ सुपरजाएंट्स का यह अफ़ग़ान खिलाड़ी पहले भी कई दफा क्रिकेट के मैदान पर ऐसा आचरण दिखा चुका हैं। नवीन उल हक़ आईपीएल से पहले श्रीलंका प्रीमियर लीग में भी शाहिद अफरीदी से झगड़ा कर चुके हैं। लेकिन उस समय दोनों के बीच काफी बहस हुई थी। उस समय एक मैच के बाद हैंडशेक के दौरान अफरीदी और नवीन में तीखी बहस हुई थी। इस दौरान भी अफरीदी काफी गुस्से में नवीन से कुछ बोलते नजर आए। हालांकि बाद में यह मामला शांत हो गया था।

अब विराट कोहली से लिया पंगा:

बता दें अफ़ग़ानिस्तान के इस युवा खिलाड़ी का पारा अक्सर मैदान पर काफी गर्म रहता हैं। लेकिन इस बार नवीन उल हक़ ने पंगा विराट कोहली से लिया तो मामला बेहद गरमा गया। ऐसे में फिर अपने खिलाड़ी के बचाव में गौतम गंभीर ने कोहली से तीखी बहस कर डाली। लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में क्रीज पर नवीन के साथ अमित मिश्रा थे और उसी दौरान विराट और नवीन भिड़ गए। जिसके बाद हैंडशेक के दौरान एक बार फिर कोहली और नवीन में तीखी बहस होती दिखी।

राहुल के कहने पर भी नहीं मांगी माफी!

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के बाद हुई इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें एक वीडियो में कोहली और केएल राहुल के बीच वार्ता का सामने आया हैं। इस वीडियो में साफ़ दिखा रहा हैं कि कोहली केएल राहुल को इस बहस के बारे में बता रहे हैं। तभी केएल राहुल ने नवीन उल हक़ को अपने पास बुलाया। लेकिन वो कोहली को देख मुंह फेर के चला गया।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story