×

चोटिल घुटने के साथ आईपीएल फाइनल में बल्लेबाजी की थी वाटसन ने: हरभजन

उन्होंने लिखा ,‘‘ क्या आपको उसके बायें घुटने से रिसता खून दिख रहा है। उसे मैच के बाद छह टांके आये। वह डाइव लगाते हुए चोटिल हो गया था लेकिन किसी को बताये बिना बल्लेबाजी करता रहा।’’

Roshni Khan
Published on: 14 May 2019 1:27 PM IST
चोटिल घुटने के साथ आईपीएल फाइनल में बल्लेबाजी की थी वाटसन ने: हरभजन
X

नयी दिल्ली: शेन वाटसन ने प्रतिबद्धता का नायाब नमूना पेश करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल फाइनल में घुटने से खून बहने के बावजूद शानदार बल्लेबाजी की।

ये भी देंखे:पीएम मोदी ने वाराणसी की जनता के नाम जारी किया संदेश

मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज की खून से सनी पतलून भले ही टीवी कैमरों की नजर में नहीं आई हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के उनके साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बताया कि मैच के बाद वाटसन को छह टांके आये। चेन्नई वह मैच एक रन से हार गई।

हरभजन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वाटसन की तस्वीर डालकर बताया कि उसके बायें घुटने से खून बह रहा था।

उन्होंने लिखा ,‘‘ क्या आपको उसके बायें घुटने से रिसता खून दिख रहा है। उसे मैच के बाद छह टांके आये। वह डाइव लगाते हुए चोटिल हो गया था लेकिन किसी को बताये बिना बल्लेबाजी करता रहा।’’

ये भी देंखे:उत्तर प्रदेश के नतीजे होंगे अप्रत्याशित, हैरान कर देगी कांग्रेस: धीरज गुर्जर

वाटसन ने 80 रन बनाये और आखिरी ओवर में रन आउट हो गए।

बाद में चेन्नई टीम ने अपने ट्विटर हैंडिल पर यही तस्वीर डाली जिसके बाद टीम के प्रशंसकों ने वाटसन की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिये।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story