×

2-0 के बढ़त के साथ ही भारत की वेस्टइंडीज़ पर अजेय बढ़त

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने सात में जीत दर्ज की है, जबकि वेस्टइंडीज को पांच मैचों में जीत मिली है। एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला।

Manali Rastogi
Published on: 5 Aug 2019 11:04 AM IST
2-0 के बढ़त के साथ ही भारत की वेस्टइंडीज़ पर अजेय बढ़त
X
2-0 के बढ़त के साथ ही भारत की वेस्टइंडीज़ पर अजेय बढ़त

लॉडरहिल (फ्लोरिडा): फ्लोरिडा में भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे टी-20 सीरिज में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भी भारत ने वेस्टइंडीज को मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इसी के साथ में भारत ने वेस्टइंडीज को इस टी-20 सीरीज में मात दे दी है।

यह भी पढ़ें: सासुमां के साथ वायरल हो रहा दीपिका वीडियो, जानिए क्यों है खास

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 167 रन बनाए और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट दिया। जवाब में वेस्टइंडीज ने 15.3 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 98 रन बनाए लेकिन तभी तेज हवाओं और बारिश की वजह से मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया।

डकवर्थ लुईस नियम की वजह से कम हुआ स्कोर

जब मैच रुका तो वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 27 गेंदों पर 70 रन और बनाने थे। कीरोन पोलार्ड आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन और शिमरोन हेटमेयर चार गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाकर क्रीज पर थे। तब डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज टीम को 120 रन बनाने थे, लेकिन लक्ष्य काफी दूर था।

यह भी पढ़ें: क्या है आर्टिकल 35ए और 370, जानिए वो सब कुछ जिसे लेकर कश्मीर में उठा है तूफान

डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 22 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया। भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली। भारत की ओर से क्रुणाल पंड्या ने दो और वॉशिंगटन सुंदर तथा भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला है।

टी-20 सीरीज का एक मैच और खेला जाना बाकी है, जो कि मंगलवार 6 अगस्त को गुयाना में होगा। 2-0 के बढ़त के साथ ही टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ साल बाद टी-20 सीरीज जीती है। पिछली बार भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज में 1-0 (1) से सीरीज जीती थी, लेकिन 2016 और 2017 में वेस्टइंडीज ने भारत को दो बार हराया है।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस मीना कुमारी को फीमेल गुरु दत्त कहने पर ट्रोल हुए अनुप जलोटा

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने सात में जीत दर्ज की है, जबकि वेस्टइंडीज को पांच मैचों में जीत मिली है। एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story