×

वेस्टइंडीज दौरा: विराट और बुमराह को मिल सकता है आराम, धोनी हो सकते हैं बाहर

वर्ल्ड कप के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी| इस दौरे के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन 19 जुलाई से शुरू होगा| महेंद्र सिंह धोनी इस दौरे में खेलेंगे या नहीं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है|

Aditya Mishra
Published on: 16 July 2019 7:50 AM GMT
वेस्टइंडीज दौरा: विराट और बुमराह को मिल सकता है आराम, धोनी हो सकते हैं बाहर
X

स्पोर्ट्स डेस्क: वर्ल्ड कप के बाद अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी| इस दौरे के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन 19 जुलाई से शुरू होगा| महेंद्र सिंह धोनी इस दौरे में खेलेंगे या नहीं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है| टीम के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है| ऐसे में रोहित शर्मा कप्तानी कर सकते हैं| चोटिल ओपनर शिखर धवन इस दौरे में रहेंगे या नही इसके बारे में बोर्ड को अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें.... अटकलों पर लगा विराम, धोनी के मैनेजर ने कहा रिटायरमेंट के बाद सेना को देगें समर्थन

भारत का वेस्टइंडीज दौरा 3 अगस्त से शुरू हो रहा है। इसमें दोनों टीमें तीन वनडे, तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेंगी। ये टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत होंगे। भारतीय टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार गई थी। इसके बाद खबरें आ रहीं थीं कि 38 साल के धोनी संन्यास ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें.... रिटायरमेंट के बाद किसी की राजनीति का मोहरा नहीं बनेंगे धोनी, करेंगे ये बड़ा काम

कोहली-बुमराह टेस्ट सीरीज खेलेंगे’:

बीसीसीआई के अधिकारियों ने कहा, ‘चयनकर्ता 19 जुलाई को मुंबई में मीटिंग करके टीम की घोषणा करेंगे। धोनी ने अभी तक इस बारे में नहीं बताया है कि वे इस टूर के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं। कोहली और जसप्रीत बुमराह को सीमित ओवरों की सीरीज से आराम दिया जा सकता है। वे टेस्ट सीरीज खेलेंगे।’

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story