×

विश्व कप 2019 : अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद विश्व कप से हुए बाहर

विकेटकीपर बल्लेबाज शहजाद की जगह पर इकराम अली खिल को अफगानिस्तान की टीम में शामिल किया गया है। यह अफगानिस्तान के लिये करारा झटका है जिसने अपने पहले दोनों मैच गंवाये हैं।

PTI
By PTI
Published on: 7 Jun 2019 12:44 PM IST
विश्व कप 2019 : अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद विश्व कप से हुए बाहर
X

लंदन: अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद घुटने की चोट के कारण विश्व कप के आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे। टूर्नामेंट के आयोजकों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

ये भी देंखे:अलीगढ़ में मासूम की हत्या जघन्य अपराध, उसके माता-पिता के दर्द की कल्पना भी नहीं कर सकते: प्रियंका

विकेटकीपर बल्लेबाज शहजाद की जगह पर इकराम अली खिल को अफगानिस्तान की टीम में शामिल किया गया है। यह अफगानिस्तान के लिये करारा झटका है जिसने अपने पहले दोनों मैच गंवाये हैं।

इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ केवल सात रन बनाये थे।

ये भी देंखे: अनुप्रिया पटेल की अनदेखी पर समर्थक हुए नाराज

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘आईसीसी ने टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के लिये मोहम्मद शहजाद के स्थान पर इकराम अली खिल को अफगानिस्तान की टीम में रखने को मंजूरी दे दी है। विकेटकीपर शहजाद के घुटने में चोट लग गयी है और वह प्रतियोगिता में आगे नहीं खेल पाएंगे।’’

(भाषा)



PTI

PTI

Next Story