×

वर्ल्ड कप 2019: श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज आज, कड़ा होगा मुकाबला

भले ही इंडीज अब वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हो लेकिन टीम ने शुरुआत में लाजवाब खेल दिखाया। वहीं, लगातार हार के बाद पॉइंट टेबल पर इंडीज अब सिर्फ अफ़ग़ानिस्तान से एक पायदान आगे है। उधर, क्रिस गेल अपने करीर के आखिरी पड़ाव में हैं। ऐसे में गेल दर्शकों को कुछ धमाकेदार पारियों से एंटरटेन करना चाहेंगे।

Manali Rastogi
Published on: 1 July 2019 11:31 AM IST
वर्ल्ड कप 2019: श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज आज, कड़ा होगा मुकाबला
X
वर्ल्ड कप 2019: श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज आज, कड़ा होगा मुकाबला

नई दिल्ली: वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के बीच सोमवार को रिवरसाइड ग्राउंड पर मैच खेला जाएगा। जहां एक तरफ वेस्ट इंडीज वर्ल्ड कप 2019 से बाहर हो चुकी है तो वहीं सेमीफाइनल में श्रीलंका के लिए अपनी जगह सुनिश्चित करना मुश्किल हो गया है। दरअसल, श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हार चुकी है। खराब बल्लेबाजी के कारण श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए टेंशन हुई टाइट, अब विजय शंकर का घायलों में नाम, इनकी होगी एंट्री

वहीं, वर्ल्ड कप के अंतिम चार यानी सेमीफ़ाइनल में उम्मीदें बरकार रखने के लिए श्रीलंका को वेस्ट इंडीज के खिलाफ ये मैच जीतना होगा। ऐसे में दिमुथ करुणारत्ने चाहेंगे कि वह वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर पाएं।

यह भी पढ़ें: अमित शाह: राज्यसभा में पेश किया जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्ताव

भले ही इंडीज अब वर्ल्ड कप से बाहर हो गई हो लेकिन टीम ने शुरुआत में लाजवाब खेल दिखाया। वहीं, लगातार हार के बाद पॉइंट टेबल पर इंडीज अब सिर्फ अफ़ग़ानिस्तान से एक पायदान आगे है। उधर, क्रिस गेल अपने करीर के आखिरी पड़ाव में हैं। ऐसे में गेल दर्शकों को कुछ धमाकेदार पारियों से एंटरटेन करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: CWC 19: दिग्गजों ने उठाए सवाल, कैसे होगा बेड़ा पार?

संभावित टीमें:

वेस्ट इंडीज:

जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, सुनीस अंबरीस, शाई होप (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमेयर, कार्लोस ब्रेथवेट, एश्ले नर्स, कीमार रोच, शेल्डन कॉटरेल, ओशेन थॉमस।

श्रीलंका:

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डिसिल्वा, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, लसिथ मलिंगा, इसुरू उडाना, सुरंगा लकमल।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story