TRENDING TAGS :
विश्व कप 2019: द.अफ्रीका के खिलाफ जीत पर टिकी है पाक की उम्मीदें
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गए हैं और अब रविवार को यहां लार्ड्स पर होने वाले विश्व कप मैच में दोनों की निगाहें सांत्वना भरी जीत दर्ज करने पर लगी होगी।
मुंबई: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गए हैं और अब रविवार को यहां लार्ड्स पर होने वाले विश्व कप मैच में दोनों की निगाहें सांत्वना भरी जीत दर्ज करने पर लगी होगी।
ये भी देंखे: PM मोदी और मनोज तिवारी को जान से मारने की धमकी,तिवारी के फोन पर आया मैसेज
दक्षिण अफ्रीका ने छह मैचों में केवल तीन अंक ही हासिल किए हैं और वह टूर्नामेंट से बाहर ही हो गई है जबकि पाकिस्तान अब भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकता है, बशर्ते वह अपने बचे हुए चारों मैच जीत ले और अन्य परिणाम उसके पक्ष में जाएं। यह लार्ड्स में विश्व कप का पहला मैच होगा और यह देखना होगा कि पिच कैसे बर्ताव करती है।
ये भी देंखे:J-K: शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
पाकिस्तान को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में वेस्टइंडीज ने पस्त किया और कई ने इसकी तुलना 1992 में शुरुआत की तरह की जिसमें उन्होंने खिताब हासिल किया था। इसके बाद 16 जून को भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद समर्थकों की उम्मीदें भी टूट गईं।