TRENDING TAGS :
World Cup 2019: विराट ने हार के बाद अभी दिया ये बड़ा बयान
आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 मैनचेस्टर में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी विश्वकप से बाहर होने के बाद कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 45 मिनट के खराब प्रदर्शन ने टीम इंडिया को बाहर कर दिया।
नई दिल्ली : आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 मैनचेस्टर में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी विश्वकप से बाहर होने के बाद कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 45 मिनट के खराब प्रदर्शन ने टीम इंडिया को बाहर कर दिया।
टीम इंडिया का खराब प्रदर्शन
कोहली ने स्वीकार किया कि भारत ने 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 45 मिनट में ही मैच गंवा दिया था जिससे करोड़ों दर्शकों की उम्मीदें टूट गयी थीं जबकि टीम लीग चरण में शीर्ष पर रही थी।
यह भी देखें... पाकिस्तान बंटवारे के बाद आज करने जा रहा ये बड़ा काम
यह पूछने पर कि क्या भविष्य में आईपीएल की शैली का प्लेआफ विकल्प होना चाहिए तो कोहली ने कहा, ‘‘कौन जानता है कि भविष्य में शायद ऐसा हो जाये। अगर तालिका में शीर्ष पर रहना मायने रखता है तो मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के स्तर को देखते हुए इन चीजों पर विचार किया जा सकता है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह सचमुच उचित बात है। आप नहीं जानते कि कब यह लागू हो जाये।’’
भारतीय कप्तान ने हालांकि स्वीकार किया कि सेमीफाइनल प्रारूप का अपना ही मजा है क्योंकि इससे टूर्नामेंट में टीम का पिछला प्रदर्शन मायने नहीं रहता।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि यह चुनौती है और इन मैचों का अपना ही अलग तरह का मजा है क्योंकि आपका उसी दिन का खेल मायने रखता है। आप इससे पहले कैसा खेले हो यह मायने नहीं रखता। नया दिन होता है, नयी शुरूआत और अगर आप अच्छा नहीं करते तो आप घर जाओ।’’
यह भी देखें... ऐसा लग रहा कि भाजपा लोकतंत्र खत्म करने के लिए सत्ता में आई हैः गुलाम नबी आजाद
उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये आपको स्वीकार करना होता है। सभी टीमों के पास अलग तरह की चुनौती होती है और उन्हें अपने खेल में शीर्ष पर होना चाहिए और जो भी ऐसा करता है उसके हक में नतीजा होता है, जैसा कि आज आपने देखा।’’