TRENDING TAGS :
कटक वनडे में 5 साल 9 महीने और 30 दिन बाद मैदान पर फिर दहाड़ा इंडिया का 'युवराज'
कटक: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में युवराज और धोनी ने मैदान पर रनों की बरसात की। एक छोर से युवराज ने गेंदबाजों की बैंड बजाई तो दूसरे छोर पर धोनी ने किसी को किसी को नहीं बख्शा। 5 साल 9 महीने और 30 दिन बाद इंडिया को वही युवराज देखने को मिला, जिसका एक लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था। युवराज सिंह के बल्ले से धुंआधार शतक निकला। उन्होंने 98 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया।
इससे पहले युवराज ने 20 मार्च, 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में 113 रन की पारी खेली थी और मैन ऑफ मैच बने थे। इस मैच में युवराज ने वनडे में अपना हाईएस्ट स्कोर भी बनाया। युवराज 150 रन की धुंआधार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उनका विकेट वोक्स को ही मिला। कटक वनडे से पहले इस बल्लेबाज का वनडे में सर्वाधिक स्कोर 139 रन था, जो युवराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 22 जनवरी, 2004 में बनाया था।
हाईएस्ट इनिंग खेलने के बाद क्या बोले युवराज ?
150 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद युवराज ने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना आसान नहीं होता है। आप पर काफी दबाव होता है खुद को साबित करने का। मैंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेलने की कोशिश की, ताकि फॉर्म में वापस आ सकूं और कामयाब रहा। मैंने अपनी फिटनेस पर भी काफी वर्कआउट किया है। यह पारी मेरे करियर की सबसे यादगार पारी रहेगी।
वीडियो में देखिए, सिक्सर किंग कैसे बना कमबैक किंग...
धोनी ने भी जड़ा 10वां शतक
युवराज के बाद एमएस धोनी ने भी पहले 62वीं हाफ सेंचुरी जड़ी और फिर अपना 10वां शतक पूरा किया। वनडे की कप्तानी छोड़ने के बाद दूसरा मैच खेल रहे धोनी भी अपने पुराने रंग में दिखे। उन्होंने 106 गेंदों में शतक जड़ा, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल हैं। धोनी 122 गेंदों में 134 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कटक वनडे में धोनी ने एक और मुकाम हासिल किया।
वनडे में 200 छक्के मारने वाले धोनी इंडिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी ने 285 मैचों में 203 छक्के जड़े हैं। वनडे में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी के नाम हैं। आफरीदी ने 398 मैचों में 351 छक्के मारे हैं। उनके बाद श्रीलंका के सनथ जयसूर्या और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का नाम आता है। सनथ जयसूर्या ने 445 मैचों में 270 तो गेल ने 269 मैचों में 238 छक्के लगाए हैं।
�