×

Best Waterproof Mobile Phones: ये स्मार्टफोन बारिश में भीगने पर नहीं होंगे खराब, आइए देखें इनका दाम

Best Waterproof Mobile Phones: जहां आज के समय सभी फ़ोन यूजर्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी चाहते हैं तो वहीं सभी को पानी से प्रोटेक्शन वाले फ़ोन चाहिए।

Anjali Soni
Published on: 30 Jun 2023 6:39 PM IST
Best Waterproof Mobile Phones: ये स्मार्टफोन बारिश में भीगने पर नहीं होंगे खराब, आइए देखें इनका दाम
X
Best Waterproof Mobile Phones(Photo-social media)

Best Waterproof Mobile Phones: जहां आज के समय सभी फ़ोन यूजर्स को लेटेस्ट टेक्नोलॉजी चाहते हैं तो वहीं सभी को पानी से प्रोटेक्शन वाले फ़ोन चाहिए। जिसकी सूचि भारत में काफी ज्यादा है। आईपी रेटिंग स्मार्टफोन को पानी से होने वाले नुकसान से बचाती है, लेकिन वे ऐसा केवल एक निश्चित सीमा तक ही करते हैं। स्मार्टफोन को 'वॉटरप्रूफ' कहना सही नहीं है। आईपी रेटिंग वाले स्मार्टफोन वॉटर-रेसिस्टेंट होते हैं। आईपी ​​रेटिंग वाला स्मार्टफोन रखना फायदेमंद है क्योंकि यह पानी, रेत, धूल के आकस्मिक छींटों और यहां तक ​​कि पानी में पूरी तरह डूबने से भी कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान करता है। चलिए जाने सही कीमत वाले वॉटरप्रूफ फ़ोन जिन्हे आप भारत में खरीद सकते हैं।

Apple IPhone 14 Pro Max

Apple iPhone 14 Pro Max में 6.7 इंच की सुपर XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2796x1290 पिक्सल है। Apple के इस स्मार्टफोन में A16 Bionic चिपसेट दिया गया है जो 6 core CPU पर पर्राफॉम करता है। इस स्मार्टफोन में 128GB, 256GB, 512GB और 1TB तक की स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगी। Apple ने iPhone Pro Max को चार कलर ऑप्शन स्पेस ब्लैक, सिल्वर, गोल्ड और डीप पर्पल कलर में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की इंडिया में प्राइस 1,39,900 रुपये होगी। IP68 धूल और पानी प्रतिरोध प्रमाणित है, जो स्मार्टफोन को अधिकतम 6 मीटर की गहराई तक 30 मिनट तक पानी प्रतिरोधी बनाता है।

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G

सैमसंग Galaxy S23 Ultra मोबाइल 1 फरवरी 2023 में लॉन्च हुआ था। यह फोन 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.80-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है (QHD+) है। इसका पिक्सल डेंसिटी 500 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) आस्पेक्ट रेशियो हैं। डिस्प्ले में कई गोरिल्ला ग्लास प्रकार के प्रोटेक्शन भी हैं। सैमसंग Galaxy S23 Ultra फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है। सैमसंग Galaxy S23 Ultra वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। सैमसंग Galaxy S23 Ultra की शुरुआती कीमत भारत में 104,999 रुपये है।

Apple IPhone 14

Apple के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही iPhone 14 में क्रैश डिटेक्शन, इमरजेंसी SOS सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इसी के साथ, iPhone 14 सीरीज के यूएस मॉडल से सिम ट्रे को भी हटा रहा है। Apple सैटेलाइट कनेक्टिविटी के माध्यम से आपातकालीन SOS ला रहा है लेकिन अभी के लिए केवल यूएस और कनाडा के लिए जारी किया गया है। इसका सबसे सस्ता फोन iPhone 14 है जिसकी प्राइस 58370 रुपये है।

गूगल Pixel 7 Pro

गूगल Pixel 7 Pro फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन को Hazel , Obsidian, और Snow कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए आईपी68 रेटिंग है। कनेक्टिविटी के लिए गूगल Pixel 7 Pro में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी है। दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, कंपास/ मैगनेटोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। गूगल Pixel 7 Pro फेस अनलॉक के साथ है। गूगल Pixel 7 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 83,999 रुपये है।

OnePlus 10 Pro

मोबाइल में दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स है। फोन को देश में 54,590 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच डिस्प्ले होगी जिसका रेजॉलूशन 3216 X 1440 पिक्सल होगा। हैंडसेट में गेम खेलने या विडियो देखने के दौरान बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा, आने वाले फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिलेगा जो स्मूथ और फास्ट परफॉर्मेंस में मदद करेगा। हैंडसेट में इन्टेन्स ग्राफिक्स गेम और मल्टीपल ऐप्स चलाना आसान होगा। वनप्लस 10 प्रो स्मार्टफोन की कीमत 54,590 रुपये हो सकती है। वनप्लस 10 प्रो को ब्लैक और ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है।



Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story