TRENDING TAGS :
General Ticket Booking App: अब जनरल का ट्रेन टिकट बुक करना हुआ आसान, रेलवे ने दी यह सुविधा
General Ticket Booking App: अब यात्रियों को जनरल का ट्रेन टिकट मिलने में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइये जानते है जनरल टिकट पर यात्रा करने में आपकोरेलवे द्वारा क्या सुविधाएं प्राप्त होगी। जनरल टिकट बुक करने के लिए रेलवे ने लांच करा एक ऍप
General Ticket Booking App: वर्तमान समय में प्रतिदिन करोड़ों लोग रेल यात्रा करते है। रेलवे अपने यात्रियों के सफ़र को सुनहरा और आरामदायक बनाने के लिए परस्पर प्रयास करता रहता है। समय- समय पर रेलवे यात्रियों के लिए नए नियम और कई प्रकार की सुविधाएं भी लाता भी लाता रहता है जिससे यात्रियों का ट्रेन सफर आसान और आरामदायक हो। अगर आप जनरल टिकट पर यात्रा करते है तो आपके लिए एक खुशखबरी है।अब यात्रियों को जनरल का ट्रेन टिकट मिलने में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। आइये जानते है जनरल टिकट पर यात्रा करने में आपकोरेलवे द्वारा क्या सुविधाएं प्राप्त होगी। आइये जानते है जनरल टिकट पर यात्रा करने में आपको रेलवे द्वारा क्या सुविधाएं प्राप्त होगी।
Also Read
अब केसे मिलेगा यात्रियों को जनरल टिकट
कई बार यात्रियों को जनरल का टिकट लेने के लिए रेलवे स्टेशन पर लम्बी लाइन में खड़ा होना पढता था। अब जनरल का टिकट लेना हुआ आसान। यात्रियों को अब स्टेशन पर लम्बी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ेगा। रेलवे द्वारा जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले के लिए एक यूटीएस ऍप लांच किया गया है। इस ऍप के आने से यात्रिओं की टिकट सम्बन्धी सभी समस्याएं दूर हो जाएगी।
Also Read
केसे करे यूटीएस ऍप डाउनलोड
1) आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर जाकर यूटीएस ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
2) ऐप डाउनलोड करने के बाद अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, लिंग, जन्म तिथि भरकर ऐप में रेगिस्ट्रशन करें।
3) अपने ऐप के लिए एक पासवर्ड बनाये।
4) पासवर्ड बनाने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
5) ऐप के सभी नियम और शर्तों पर क्लिक करें।
6) अपना यूजर आईडी पासवर्ड डालकर यारी जनरल का टिकट बुक कर सकते है।
केसे बुक करें जनरल ट्रेन का टिकट
1) ऐप में अपना आईडी, पासवर्ड डालकर ऐप लॉगिन करें।
2) ऐप लॉगिन करके पेपर एयर पेपरलेस टिकट के बीच चुने।
3) इसके बाद अपनी यात्रा का प्रारम्भ और अंतिम स्थान डाले।
4) बुक टिकट पर क्लिक करें।
5) टिकट के पेमेंट के लिए यूपीआई/ नेट बैंकिंग / रेलवे वॉलेट/ क्रेडिट कार्ड में से किसी एक विकल्प पर क्लिक करें।
6) शो तीक्ष्केत पर क्लिक करके अपना टिकट देखे।
7) अपने टिकट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट लें।
इस ऐप से टिकट बुकिंग पर मिलेंगे फायदे
इस यूटीएस ऍप के ज़रिये ट्रेन टिकट बुक करने पर आपको समय- समय पर कई प्रकार के बोनस भी प्राप्त होंगे। इस ऍप से आपका टिकट काम दामों में घर बैठे ही बुक हो जायेगा। इस ऐप के ज़रिये टिकट बुक करने पर यदि आप 200 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं तो टिकट बुक करने के 180 मिनट के अंदर आपको अपनी ट्रेन की यात्रा प्रारम्भ करनी होगी। यदि आपकी यात्रा 200 किलोमीटर से अधिक हैं तो आप अपना जनरल टिकट ३ दिन पहले बुक कर सकते हैं।