TRENDING TAGS :
Laptop Speed Increase: लैपटॉप की स्पीड हो गई है कम, तो बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान तरीके
How To Increase Laptop Speed: लैपटॉप के स्लो हो जाने से कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। अगर कभी आपके साथ ये दिक्कत आए, तो आप इन आसान तरीकों से अपने लैपटॉप की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
How To Increase Laptop Speed: आज के समय में बच्चों की पढ़ाई से लेकर मल्टीनेशनल कंपनी का काम, सब कुछ डिजिटल हो गया है। कोविड के दौरान लोगों ने घर में रहकर ही ऑफिस का काम किया था। आज भी कुछ कंपनियां घर से काम करा रही है। ऐसे में लैपटॉप के स्लो हो जाने से कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर कभी आपके साथ ये दिक्कत आए, तो आप इन आसान तरीकों से अपने लैपटॉप की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
Also Read
इन 5 तरीकों से बढ़ाएं अपने लैपटॉप की स्पीड
हार्ड डिस्क और RAM की क्षमता बढ़ाएं: जब लैपटॉप की मेमोरी 85 फीसदी से ज्यादा भर जाती है, तो उसकी स्पीड कम होने लगती है। ऐसे में सबसे पहले लैपटॉप से बेकार का डाटा, फोटो, वीडियो, फाइल को तुरंत डिलीट कर दें। इसके अलावा आप Hard डिस्क और RAM की क्षमता दो गुना कर सकते हैं या करवा सकते हैं। ऐसा करने से आपके लैपटॉप की स्पीड बढ़िया हो जाएगी और काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
बेकार प्रोग्राम्स और ऐप्स करें अनइंस्टॉल: काफी समय से काम करते-करते हमारे लैपटॉप में कई सारे प्रोग्राम और ऐप्स इकट्ठा हो जाते हैं। जो हमारे किसी मतलब के नहीं होते है और बेकार में लैपटॉप की स्पीड को कम करते हैं। ऐसे में आप कंट्रोल पैनल में जाएं और Programs and Features में जाकर उन्हें अनइंस्टॉल कर दें।
टेम्पररी फाइल्स हटा दें: कम्प्यूटर में Temporary Files स्टोर हो जाती हैं। सामान्य तौर पर प्रोग्राम के बंद होने पर ये फाइल्स खुद ब खुद बंद हो जाती हैं। लेकिन ऐसा न होने पर इन फाइल्स की संख्या बढ़ती जाती है और लैपटॉप की स्पीड कम हो जाती है। इसलिए इन्हें हटाने के लिए सी-ड्राइव में विंडोज में जाकर Temp फोल्डर में फाइल्स को सलेक्ट करें और डिलीट कर दें।
एंटी वायरस इंस्टॉल करें: कम्प्यूटर में कम से कम एक लाइसेंस्ड एंटी वायरस जरूर होना चाहिए। जैसे- Norton, Quick Heal, KasperSky आदि। एंटी वायरस लैपटॉप में बेकार के प्रोग्राम्स को आने से रोकता है और साथ ही आपका डाटा भी पूरी तरह से सुरक्षित रखता है। बता दें सिर्फ 500 रुपये में सालभर के लिए एक एंटीवायरस सर्विस मिल जाती है। जिसे हर साल एक बार अपग्रेड कराना पड़ता है।
रिसाइकिल बिन खाली रखें: जब भी आप कोई फाइल डिलीट करते हैं, वो रिसाइकिल बिन में चली जाती है। ऐसे में समय-समय पर वक्त वक्त पर रिसाइकिल बिन को भी चेक करें और अगर कोई फाइल है तो उसे डिलीट कर दें। कुल मिलाकर लैपटॉप की अच्छी स्पीड के लिए रिसाइकिल बिन को खाली रखना जरूरी होता है।
लैपटॉप साफ करते रहें: समय-समय पर अपने लैपटॉप को साफ करते रहे। क्योंकि गंदगी के कारण भी लैपटॉप में दिक्कत आने लगती है। ध्यान रहें कि लैपटॉप की सफाई के लिए हमेशा बाजार में मिलने वाली विशेष किट का इस्तेमाल करें। घर में यूज होने वाले केमिकल और कपड़े से सफाई न करें।