×

Instagram New Features: आ गया इंस्टाग्राम का नया फीचर, यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनने के लिए लांच हुआ

Instagram New Features: इंस्टाग्राम अपने यूज़र्स को खुश करने के लिए और उन्हें एक बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए नए नए प्रयास करता रहता है। समय-समय पर इसमें या तो फीचर अपडेट होती है या कोई नया फीचर ऐड होता है। इसी सिलसिले में इंस्टाग्राम ने अपना एक नया फीचर लांच किया है। आइये इस नए फीचर को जानते है विस्तार से।

Vertika Sonakia
Published on: 19 July 2023 10:46 AM GMT
Instagram New Features: आ गया इंस्टाग्राम का नया फीचर, यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनने के लिए लांच हुआ
X
Instagram New Features (Photo: Social Media)

Instagram New Features: इंस्टाग्राम अपने यूज़र्स को खुश करने के लिए और उन्हें एक बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए नए नए प्रयास करता रहता है। समय-समय पर इसमें या तो फीचर अपडेट होती है या कोई नया फीचर ऐड होता है। इसी सिलसिले में इंस्टाग्राम ने अपना एक नया फीचर लांच किया है। आइये इस नए फीचर को जानते है विस्तार से।

रील्स बनाना होगा और आसान

मेटा द्वारा इंस्टाग्राम पर टेंप्लेट नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया गया है। यह फीचर इंस्टाग्राम के रील्स के लिए लांच हुआ है। इंस्टाग्राम के इस नए फीचर के लॉन्च होने के बाद अब रील्स बनाना यूजर्स के लिए और आसान एवं आनंदमय हो जाएगा।

बेहतर यूजर एक्सपीरियंस

इस नए टेंपलेट ब्राउज़र के साथ अपनी अगली दिल बनाने के लिए प्रेरणा ढूंढना और एक नए बेहतरीन ढंग से बनाना आसान हो जाएगा। इस नए फीचर से यूजर्स को अपनी पसंद के अनुसार नई ट्रेंडिंग रील्स ऑडियो के साथ उपलब्ध होंगी। इससे नए रील्स तुरंत मिलेंगे और उन पर वीफेव बनाना आसान हो जायेगा।

कैसे पहुंचे इंस्टाग्राम के टेम्पलेट ब्राउज़र तक

इंस्टाग्राम के टेम्पलेट ब्राउज़र तक पहुंचने के लिए निम्नलिखित कदमों का पालन करें:

1) सबसे पहले, अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंस्टाग्राम ऐप्लिकेशन खोलें या ब्राउज़र में www.instagram.com वेबसाइट तक पहुंचें।

2) इंस्टाग्राम के होम पेज पर जाकर क्रिएट बटन दबाये।

3) इसके बाद रील्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4) इसके बाद अपनी कैमरा गैलरी खोलने के लिए स्क्रीन के निचले-बाएं कोने में इमेज पर टैप करें।

5) अब ‘टेम्पलेट्स’ पर टैप करें।

6) इसके बाद क्रिएटर्स कैमरा आइकन पर टैप करके, फिर ‘टेम्पलेट्स’ पर टैप करके रील्स टैब के माध्यम से टेम्प्लेट ब्राउजर भी ढूंढ सकते हैं।

7) इंस्टाग्राम के इस नए टेंपलेट फीचर को इंजॉय करें।

कैसे काम करता है यह टेंप्लेट फीचर

इंस्टाग्राम के इस नए फीचर से रील देखने के दौरान अगर आपको कोई रील पसंद अत है तो आप किसी भी क्रिएटर का रील उधार ले सकते है और कोई भी क्रिएटर आइल बदले आप पर कोई क्लेम नहीं करेगा। दूर क्रिएटर के टेम्पलेट का प्रयोग करने के लिए उसे टेम्पलेट ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है। टेंप्लेट बाय ऑप्शन पर क्लिक करके यूजर यह देख सकते हैं कि दूसरे क्रिएटर ने किस तरह के टेंपलेट का प्रयोग किया है।

Vertika Sonakia

Vertika Sonakia

Next Story