×

Samsung Galaxy A24 Specification: सैमसंग जल्द लॉन्च करेगा अपना जबरदस्त स्मार्टफोन, लीक हुए स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy A24 Specification: एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायली प्रकाशन गैजेट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए24 चार कलर ऑप्शन ब्लैक, सिल्वर, रेड और लेमन-ग्रीन में उपलब्ध होगा।

Anjali Soni
Published on: 20 March 2023 3:49 PM IST
Samsung Galaxy A24 Specification: सैमसंग जल्द लॉन्च करेगा अपना जबरदस्त स्मार्टफोन, लीक हुए स्पेसिफिकेशन
X
Samsung Galaxy A24 Specification(photo-social media)

Samsung Galaxy A24 Specification: कोरियन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में मिड-रेंज में A-सीरीज के Samsung Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54 को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस लाइनअप में एक नए डिवाइस Samsung Galaxy A24 पर काम कर रही है। इस डिवाइस की कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी ए24 के स्पेसिफिकेशन भी लीक हुए हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं।

जाने कीमत और उपलब्धता

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायली प्रकाशन गैजेट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी ए24 चार कलर ऑप्शन ब्लैक, सिल्वर, रेड और लेमन-ग्रीन में उपलब्ध होगा। लीक हुई फोटो को देखकर डिवाइस का डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy A34 जैसा ही लग रहा है। Samsung की ओर से Galaxy A24 के लॉन्च और कीमत की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है। लेकिन, लीक्स से मिली जानकारी के आधार पर हम मान सकते हैं कि स्मार्टफोन की कीमत 20,000 रुपये से कम होने की संभावना है। जहां तक ​​कैमरों की बात है, गैलेक्सी A24 में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा (अपर्चर f/2.0) और 50-मेगापिक्सल सहित तीन रियर कैमरे हो सकते हैं। मुख्य कैमरा OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) और f/1.8 अपर्चर के साथ। साथ ही, f/2.2 अपर्चर वाला 5-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मौजूद हो सकता है।

Samsung Galaxy A24 के जबरदस्त फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी ए24 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रिपोर्ट बताती है कि गैलेक्सी ए24 में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स ब्राइटनेस के साथ 6.5 इंच का सुपर एमोलेड एफएचडी डिस्प्ले होगा। साथ ही स्मार्टफोन विजन बूस्टर तकनीक के साथ आएगा। एक दावा आया है कि विजन बूस्टर तकनीक न केवल स्क्रीन को चमकदार बनाएगी बल्कि बेहतर रंग सटीकता भी बनाए रखेगी। डिवाइस स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसे 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, यह स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाने में आपकी मदद करने के लिए एक माइक्रोएसडी स्लॉट के साथ आ सकता है। हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन हो सकता है, जो अब सैमसंग फोन पर एक दुर्लभ दृश्य है। आप स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 25W चार्जिंग को सपोर्ट करने की उम्मीद कर सकते हैं।



Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story