×

Samsung Galaxy M14 5G Sale: कम दाम में सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी स्मार्टफोन, जाने ऑफर्स

Samsung Galaxy M14 5G Sale: सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलता है। जिसकी कीमत 16,490 रूपये है, ये फ़ोन जल्द ही डिस्काउंट के लिए उपलब्ध होगा।

Anjali Soni
Published on: 30 April 2023 5:57 PM IST
Samsung Galaxy M14 5G Sale: कम दाम में सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी स्मार्टफोन, जाने ऑफर्स
X
Samsung Galaxy M14 5G Sale (Photo-social media)

Samsung Galaxy M14 5G Sale: फ्लिपकार्ट और ऐमज़ॉन पर फोनों पर बहुत बिक्री होती है, जिसपर बहुत छूट मिलती है। अभी हाल में सैमसंग ने अपना जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसपर ऐमज़ॉन पर जबरदस्त छूट मिल रही है। यहीं नहीं अन्य फोनो पर भी कमाल का डिस्काउंट देखने को मिलेगा, आप 15000 रूपये के तहत बेस्ट स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी फ़ोन में आपको जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे, यहां आप फ़ोन की कीमत और ऑफर्स देख सकते हैं।

जाने सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी की ऑफर (Samsung Galaxy M14 5G offer)

सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलता है। जिसकी कीमत 16,490 रूपये है, ये फ़ोन जल्द ही डिस्काउंट के लिए उपलब्ध होगा। आपको सिर्फ 4 मई तक इंतज़ार करना होगा। उस वक्त आप इसे और सस्ते में खरीद सकते हैं, इस फ़ोन पर क्या ऑफर्स मिलेंगे इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। परन्तु फ़ोन पर आपको कई बैंक ऑफर मिलेंगे, साथ ही एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा मिलेगा। जिसके बाद फ़ोन की कीमत बहुत कम हो जाएगी।

यहां देखें सैमसंग गैलेक्सी एम14 5जी के स्पेसिफिकेशन (Samsung Galaxy M14 specification)

सैमसंग गैलेक्सी ए14 5जी एक बढ़िया फोन है। इसका वजन 201 grams है और इसकी मोटाई 9.1 mm मिलीमीटर है।फोन में Octa core (2.4 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2.2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) प्रोसेसर है।इस डिवाइस में Accelerometer, Gyro Sensor, Geomagnetic Sensor, Light Sensor, Proximity Sensor सेंसर भी दिए गए हैं।कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G को सपोर्ट करता है।



Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story