×

Top 10 Trending Phones Of Week: यहां देखें इस हफ्ते के टॉप 10 ट्रेंडिंग फोन, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Top 10 Trending Phones Of Week: इस हफ्ते के सबसे लोकप्रिय फोन वैसे ही हैं जैसा हमने 14वें हफ्ते में देखा था। सैमसंग का गैलेक्सी ए54 फिर से टॉप पर है, रेडमी नोट 12 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा से आगे।

Anjali Soni
Published on: 17 April 2023 6:08 PM IST
Top 10 Trending Phones Of Week: यहां देखें इस हफ्ते के टॉप 10 ट्रेंडिंग फोन, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
X
Top 10 Trending Phones Of Week(Photo-social media)

Top 10 Trending Phones Of Week: इस हफ्ते के सबसे लोकप्रिय फोन वैसे ही हैं जैसा हमने 14वें हफ्ते में देखा था। सैमसंग का गैलेक्सी ए54 फिर से टॉप पर है, रेडमी नोट 12 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा से आगे। पहला बदलाव चौथे स्थान पर है जहां रेडमी नोट है। 12 रेडमी नोट प्रो 12 टर्बो की जगह लेता है, जो बहुत अधिक कम हो चूका है। रियलमी का सी55 पांचवें स्थान पर चढ़ गया है, वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट से आगे, जबकि टेक्नो स्पार्क 10 प्रो सातवें स्थान पर खिसक गया है। सैमसंग गैलेक्सी ए34 बरकरार है। आठवां स्थान और iPhone 14 प्रो मैक्स ठीक वहीं है जहां हमने पिछले सप्ताह इसे छोड़ा था नौवें स्थान पर। हालांकि उनमें से कुछ इधर-उधर हो गए हैं। सैमसंग गैलेक्सी A54 पहले से ही 2023 का सबसे लंबे समय तक चलने वाला फोन है।

Samsung Galaxy A54

Samsung Galaxy A54 5G फोन में 6.4 इंच की ऐमोलेड डिस्प्ले दी गई है। ये फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड One UI 5.1 OS पर रन करता है। कंपनी की ओर से 4 साल ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और 5 साल की सिक्योरिटी वारंटी दी गई है। इस फोन में FHD+ रेजोल्यूशन और 120HZ का रिफ्रेश रेट मिलता है। Samsung Galaxy A54 5G फोन को दो कॉन्फिग्रेशन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत क्रमश: 38,999 और 40,999 रुपये है।

Xiaomi Redmi Note 12 Pro

शाओमी रेडमी नोट 12 प्रो एक बढ़िया फोन है। इसका वजन 187 grams है और इसकी मोटाई 7.98 mm मिलीमीटर है।फोन में Octa core (2.6 GHz, Dual core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) प्रोसेसर है।इस डिवाइस में Proximity Sensor, Ambient Light Sensor, Accelerometer, Gyroscope, Electronic Compass, IR Blaster, Geomagnetic Sensor सेंसर भी दिए गए हैं।कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं।शाओमी रेडमी नोट 12 प्रो की भारत में कीमत 24999 है।

Samsung Galaxy S23 Ultra

Samsung Galxy S23 Ultra में 6.8 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसका पीक ब्राइटनेस 1750 nits है। इसमें HDR10+ सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड One UI 5.1 पर काम करता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 सपोर्ट दिया गया है। फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। 12G 256GB - ₹124999 रूपये हैं।

Xiaomi Redmi Note 12

Redmi Note 12 में 6.67 का इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1200 nits तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। फोन स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 चिपसेट के साथ आता है। ये Android 12 MIUI 13 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड और एक मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 13MP का फ्रंट सेंसर मिलता है। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट से लैस है और ये चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला फोन है। फोन एंड्रॉयड 13 के लेटेस्ट MIUI 14 OS पर काम करता है। फोन का वजन 186 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.8mm है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है और ये 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक, आईआर ब्लास्टर, वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Realme C55

Realme C55 में 6.7 इंच का 90Hz FHD+ डिस्प्ले मिलता है। फोन MediaTek Helio G88 चिपसेट से लैस है। ये कंपनी की C सीरीज का पहला स्मार्टफोन है जो Realme UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके डिस्प्ले में मिनी कैप्सूल का सपोर्ट मिलता है जिसमें चार्ज नोटिफिकेशन, डेटा यूसेज नोटिफिकेशन और स्टेप नोटिफिकेशन सहित तीन जरूरी फीचर्स शामिल हैं। Realme C55 के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 8 MP का फ्रंट सेंसर मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 33 वॉट सुपरवूक चार्ज को सपोर्ट करती है। ये 29 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। फोन में 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में 8GB की रैम और 16GB की रैम मिलती है।

OnePlus Nord CE 3 Lite

OnePlu Nord CE 3 Lite स्मार्टफोन में 6.72 इंच की LCD डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है। जिसमें रिफ्रेश रेट 120HZ है। कंपनी ने डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया है। वनप्लस के इस स्मार्टफोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है। जिसमें कंपनी ने 8GB LPDDR4x रैम+ 128GB स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये और 8GB LPDDR4x रैम+ 256GB स्टोरेज वाले फोन की प्राइस 21,999 रुपये रखी है। वनप्लस का ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर में उपलब्ध है।

Tecno Spark 10 Pro

Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन एंट्री लेवल फोन है। जो कि, 12,499 रुपये में 16GB RAM और 128GB स्टोरेज के वेरिएंट में तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। जिसमें आपको Tecno Spark 10 Pro फोन Lunar Eclipse, Pearl White और Starry Black कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। टेक्नो का ये फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड HiOS 12.6 आउट ऑफ द बॉक्स पर रन करता है। Tecno Spark 10 Pro फोन में 6.8 इंच की FHD+ 2400x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन की LCD स्क्रीन दी है। जिसमें 90HZ का रिफ्रेश रेट और 270HZ का टच सैंम्पलिंग रेट दिया गया है। टेक्नो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में सेंट्रल अलाइड सिंगल पंच होल कटआउट दिया है।

Samsung Galaxy A34

सैमसंग गैलेक्सी ए34 एक बढ़िया फोन है। इसका वजन 199 grams है और इसकी मोटाई 8.2 mm मिलीमीटर है।फोन में Octa core (2.6 GHz, Dual core, Cortex A78 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55) प्रोसेसर है।इस डिवाइस में Accelerometer, Gyro Sensor, Geomagnetic Sensor, Hall Sensor, Light Sensor, Virtual Proximity Sensing सेंसर भी दिए गए हैं।कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन 5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G को सपोर्ट करता है। इसके अलावा जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई और ओटीजी जैसे फीचर्स भी हैं।सैमसंग गैलेक्सी ए34 की भारत में कीमत 28999 है।

Apple iPhone 14 Pro Max

Apple iPhone 14 Pro Max में 6.7 इंच की सुपर XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2796x1290 पिक्सल है। Apple के इस स्मार्टफोन में A16 Bionic चिपसेट दिया गया है जो 6 core CPU पर पर्राफॉम करता है। इस स्मार्टफोन में 128GB, 256GB, 512GB और 1TB तक की स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगी। एप्पल आई फोन 14 प्रो मैक्स के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियल पैनल मे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP ƒ/1.78 aperture सेकेंडरी 12MP अल्ट्रा वाइड ƒ/2.2 aperture और थर्ड 12MP टेलीफोटो ƒ/1.78 aperture का मिलेगा।

Xiaomi Redmi Note 12 Turbo

Apple iPhone 14 Pro Max में 6.7 इंच की सुपर XDR OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 2796x1290 पिक्सल है। Apple के इस स्मार्टफोन में A16 Bionic चिपसेट दिया गया है जो 6 core CPU पर पर्राफॉम करता है। इस स्मार्टफोन में 128GB, 256GB, 512GB और 1TB तक की स्टोरेज कैपेसिटी मिलेगी। एप्पल आई फोन 14 प्रो मैक्स के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियल पैनल मे ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसका प्राइमरी कैमरा 48MP ƒ/1.78 aperture सेकेंडरी 12MP अल्ट्रा वाइड ƒ/2.2 aperture और थर्ड 12MP टेलीफोटो ƒ/1.78 aperture का मिलेगा।



Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story