×

Vivo Y36 And Vivo Y02t Best Deals: वीवो के दो जबरदस्त फ़ोन की कीमत हुई कम, साथ ही मिलेगा कैशबैक

Vivo Y36 And Vivo Y02t Best Deals: Vivo Y36 को भारत में सिंगल 8GB + 128GB मॉडल के लिए 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया। 1,000 रुपये की कीमत में कटौती के बाद अब स्मार्टफोन को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Anjali Soni
Published on: 3 Sept 2023 1:22 PM IST
Vivo Y36 And Vivo Y02t Best Deals: वीवो के दो जबरदस्त फ़ोन की कीमत हुई कम, साथ ही मिलेगा कैशबैक
X
Vivo Y36 And Vivo Y02t Best Deals(Photo-social media)

Vivo Y36 And Vivo Y02t Best Deals: वीवो ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की घोषणा की है। Vivo Y36 और Y02t अब भारत में 1,000 रुपये तक सस्ते हो गए हैं। कीमतों में गिरावट के अलावा, वीवो ने Y36 खरीदने पर 1,000 रुपये तक के कैशबैक सहित बैंक ऑफर भी देने वाली है। वीवो ने कुछ महीने पहले भारत में दोनों फोन लॉन्च किए थे। चलिए सभी स्मार्टफोन की कीमत पर एक नजर डालते हैं।

यहां देखें भारत में Vivo Y36, Yo2t की कीमत में कटौती

Vivo Y36 को भारत में सिंगल 8GB + 128GB मॉडल के लिए 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया। 1,000 रुपये की कीमत में कटौती के बाद अब स्मार्टफोन को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। आप आईसीआईसीआई, एसबीआई कार्ड, आईडीएफसी फर्स्ट, फेडरल बैंक, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और इंडसइंड बैंक सहित चुनिंदा बैंकों से 1,000 रुपये तक का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी के वी-शील्ड प्रोटेक्शन प्लान जैसे अतिरिक्त लाभ भी हैं।Vivo Y02t भी एकमात्र 4GB + 64GB वैरिएंट में आता है, और इसकी कीमत अब 9,499 रुपये है। इसकी लॉन्च कीमत 9,999 रुपये थी। इस फोन पर कोई बैंक ऑफर नहीं है। ये स्मार्टफोन अपनी नई कीमतों के साथ अब फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर्स से खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

जाने Vivo Y36 के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: वीवो वाई36 स्मार्टफोन में 2388 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.64 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले है। इस पर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट मिल जाता है।

प्रोसेसर: स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 680 आक्टाकोर प्रोसेसर लगाया गया है।

स्टोरेज: Vivo Y36 में 8जीबी फिजिकल रैम के साथ ही 8जीबी एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट सहित 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई36 में डुअल रियर कैमरा लगा है। जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल बोकेह लेेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी: बैटरी के मामले में 5,000एमएएच बैटरी और 44वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

ओएस: यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करता है।

Vivo Y02t के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: Vivo Y02t स्मार्टफोन में 1600 × 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ‘यू’ शेप वाला वॉटरड्रॉप नॉच मिलता है।

प्रोसेसर: डिवाइस में परफॉरमेंस के लिए मीडियाटेक हीलियो पी35 आक्टाकोर प्रोसेसर लगा है।
स्टोरेज: यह मोबाइल 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है। हालांकि आप वचुर्अल रैम सपोर्ट के साथ 4जीबी रैम बढ़ा सकते हैं।

कैमरा: Vivo Y02T स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल एकमात्र सेंसर है वहीं सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है।

बैटरी: बैटरी के मामले में फोन 5,000एमएएच बैटरी और 10वाट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आता है।



Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story