TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Vodafone New Recharge Plan: वोडाफोन ने लॉन्च किए 198 और 204 रुपये के नए रिचार्ज प्लान, जाने सभी बेनिफिट्स

Vodafone New Recharge Plan: वोडाफोन-आइडिया ने भारत में दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान की कीमत सिर्फ 198 रुपये और 204 रुपये है और ये टॉकटाइम लाभ प्रदान करते हैं।

Anjali Soni
Published on: 11 July 2023 3:29 PM IST
Vodafone New Recharge Plan: वोडाफोन ने लॉन्च किए 198 और 204 रुपये के नए रिचार्ज प्लान, जाने सभी बेनिफिट्स
X
Vodafone New Recharge Plan(Photo-social media)

Vodafone New Recharge Plan: वोडाफोन-आइडिया ने भारत में दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान की कीमत सिर्फ 198 रुपये और 204 रुपये है और ये टॉकटाइम लाभ प्रदान करते हैं। इस नए प्लान के तहत ग्राहकों को 500MB डेटा मिलता है। यह टेलीकॉम दिग्गज द्वारा 24 रुपये और 49 रुपये के प्लान पेश किए जाने के बाद आया है। नया लॉन्च किया गया 198 रुपये का प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ डेटा के साथ-साथ टॉकटाइम बैलेंस भी प्रदान करता है। वीआई के नए प्लान की पूरी जानकारी देखें।

वोडाफोन आइडिया 198 रुपये का रिचार्ज पैक और 204 रुपये का रिचार्ज

नया 198 रुपये वाला Vi रिचार्ज पैक 500MB डेटा और 198 रुपये का टॉकटाइम ऑफर करता है। प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वोडाफोन =
Vi के 204 रुपये वाले प्लान में 500MB डेटा और 204 रुपये का टॉकटाइम भी मिलता है। रिचार्ज प्लान 30 दिनों की वैधता भी प्रदान करता है। 198 रुपये और 204 रुपये वाले वीआई प्लान देश के मुंबई और गुजरात दोनों सर्कल में उपलब्ध हैं। देश में नए रिचार्ज प्लान के बारे में बस इतना ही। इस प्लान में यूजर्स को को 24 रुपये के रिचार्ज में केवल 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा एक्सेस मिलता है। 49 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान 1 दिन यानी 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ 6GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को को 24 रुपये के रिचार्ज में केवल 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा एक्सेस मिलता है। 49 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान 1 दिन यानी 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में 24 घंटे की वैलिडिटी के साथ 6GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, एक सर्कल में यह प्लान पूरी तरह से बंद हो चुका है। कंपनी ने हरियाणा में 99 रुपये का प्लान बंद कर दिया है। वहीं, दिल्ली, मंबई व गुजरात में इस प्लान के तहत मिलने वाली वैलिडिटी कम कर दी है।

जाने अन्य जानकारी

198 रुपये और 204 रुपये के प्लान के अलावा, Vi ने हाल ही में भारत में 17 रुपये का रिचार्ज पैक पेश किया है और यह एक दिन की वैधता के साथ आता है। नवीनतम नई योजनाओं के विपरीत, 17 रुपये पूरे देश में उपलब्ध है और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच असीमित डेटा लाभ प्रदान करता है। वहीं, 57 रुपये वाले प्लान में 7 दिनों की वैलिडिटी और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा मिलता है। वोडाफोन आइडिया ने 232 रुपये का प्लान भी पेश किया है और यह केवल मुंबई और गुजरात सर्कल के लिए है। प्लान में 4GB तक डेटा और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। यह पैक 30 दिनों की वैधता प्रदान करता है। एक 224 रुपये का प्लान है, जिसमें एक महीने की वैलिडिटी, 4GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलती है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि 224 रुपये और 232 रुपये के प्लान कोई एसएमएस लाभ नहीं देते हैं।



\
Anjali Soni

Anjali Soni

Next Story