JEE MAINS EXAM 2025: UPDATE! JEE MAINS 2025 परीक्षा तिथियां जल्द होंगी जारी, चेक करते रहें NTA की वेबसाइट

JEE MAINS EXAM 2025 LIVE:JEE MAINS एग्जाम की डेट्स जल्द ही NTA द्वारा जारी कर दी जाएगी जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे एजेंसी की अधिकृत वेबसाइट से तिथियां देख सकते हैं

Garima Shukla
Written By Garima Shukla
Published on: 18 Oct 2024 6:35 AM GMT (Updated on: 18 Oct 2024 6:43 AM GMT)
JEE MAINS EXAM 2025: UPDATE! JEE MAINS 2025 परीक्षा तिथियां जल्द होंगी जारी, चेक करते रहें NTA की वेबसाइट
X

JEE MAINS 2025 EXAM LIVE: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा जल्द ही जेईई मेन 2025 के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी जाएंगी I एनटीए ने 17 अक्टूबर, 2025 को JEE MAINS EXAM से संबंधित एक अधिसूचना जारी की है। जेईई मेन्स 2025 भी 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा कार्यक्रम घोषित होने के बाद अधिकृत वेबसाइट nta.ac.in से JEE MAINS एग्जाम की परीक्षा तिथियां देख सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे I

NTA द्वारा JEE MAINS वैकल्पिक विषयों में किया गया बदलाव

NTA द्वारा JEE MAINS 2025 परीक्षा के वर्ग बी में वैकल्पिक प्रश्नों को बंद करने का नोटिफिकेशन भी साथ में ही प्रकाशित किया गया है I एजेंसी ने कहा कि यह इंजीनियरिंग बीई /बीटेक , पेपर 1 और आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग बीआर्क /बी प्लानिंग , पेपर 2 इन दोनों टेस्ट के लिए निर्देशित किया गया है .

JEE MAINS 2025 परीक्षा क्यों जरुरी

JEE MAINS परीक्षा का आयोजन NTA राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा किया जाता है I संयुक्त प्रवेश परीक्षा अतः JEE MAINS वर्ष में दो बार आयोजित होती है I IIT, NIT और अन्य GFTI में जो कैंडिडेट्स प्रवेश लेकर इंजीनियरिंग क्षेत्र में अपना भविष्य संवारना चाहते हैं उन्हें इस परीक्षा को देना अनिवार्य होता है I JEE 2025 देने में जो कैंडिडेट्स शामिल होने जा रहे हैं वे NTA की वेबसाइट से परीक्षा कार्यक्रम और तिथियां देख सकते हैंI

क्या होगी JEE MAINS परीक्षा की समयावधि

NTA DWARA JEE मेन परीक्षा की समयावधि ऐसे तो 3 घंटे निर्धारित की गयी है I जिन अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में कठिनाई होती है उनको प्रति 1 घंटे में 20 मिनट अतिरिक्त समय प्रदान किया जायेगा I

JEE MAINS 2025परीक्षा दो सत्र में होगी आयोजित

NTA द्वारा JEE MAINS 2025 की परीक्षा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए दो सेशन में सम्पन्न की जाएगी। JEE MAIN- 2025 प्रथम सत्र जनवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित हो सकती हैI JEE MAINS का द्वितीय सत्र अप्रैल 2025 के मध्य में संचालित किया जाएगा। जेईई मुख्य परीक्षा तिथि की घोषणा के साथ, एनटीए अपने अधिकृत वेबसाइट पर JEE MAIN के पंजीकरण फॉर्म की तिथि का अनोउंसमेंट भी करेगा।

Garima Shukla

Garima Shukla

Content Writer

Next Story