TRENDING TAGS :
Indore Famous Poha: इंदौर की इस जगह पर में मजेदार चाय की चुस्कियां और पोहे का स्वाद, हो जाएंगे दीवाने
मध्य प्रदेश के शहर इंदौर को सबसे ज्यादा इसके बेहतरीन स्वाद के लिए पहचाना जाता है। अगर आप इंदौर में पोहे और चाय का स्वाद लेना चाहते हैं तो चलिए आपको कुछ जगहों के बारे में बताते हैं।
Must Try Indore Famous Poha and Chai : मध्य प्रदेश भारत का एक ऐसा राज्य है जो अपनी संस्कृति परंपरा पर्यटन स्थल और स्वाद के लिए पहचाना जाता है। मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा दो चीज फेमस है एक तो यहां का पोहा जलेबी और दूसरा दाल बाटी। वहीं इसके बाद अगर लोगों को जो चीज सबसे ज्यादा पसंद है वह होती है चाय। अगर आप एमपी आए और अपने यहां के पोहे का स्वाद नहीं रखा है तो समझो कि आपकी एमपी यात्रा अधूरी है। चलिए आज हम आपको मध्य प्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर की कुछ ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जहां पर आपको बहुत ही स्वादिष्ट पोहे और चाय का स्वाद लेने के लिए मिलेगा।
इंदौर मध्य प्रदेश का एक ऐसा शहर है जिसे अपनी खूबसूरत जगह स्वच्छता और खाने-पीने की चीजों के लिए पहचाना जाता है। यहां पर एक नहीं बल्कि कई सारी ऐसी जगह है जहां पर आपको एक से बढ़कर एक वैरायटी के फूड आइटम्स खाने के लिए मिल जाएंगे। अगर आप अलग-अलग तरह की वैरायटी की चीज खाना पसंद करते हैं तो आज हम आपको इंदौर की कुछ ऐसी जगह के बारे में बता रहे हैं जहां आपको स्वादिष्ट से पोहे और चाय का आनंद लेने के लिए मिल जाएगा और वह भी बहुत ही कम कीमतों में। आपको बताते हैं कि यह जगह कौन सी है और आपको यहां पर क्या-क्या मिल जाएगा।
इंदौर की फेमस चाय
इंदौर एक ऐसा शहर है जहां के हर कोने में आपको बेहतरीन स्वाद चखने के लिए मिलेगा। यहां अच्छे स्वाद के लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है क्योंकि लगभग सभी जगह का स्वाद बहुत अच्छा रहता है। अगर आप स्वादिष्ट चाय की चुस्कियां का आनंद लेना चाहते हैं तो आज हम आपको गोरा कुंड पर मौजूद विशाल भैया की चाय के नाम से मशहूर है एक दुकान के बारे में बताते हैं जहां की चाय की चुस्कियां आपको दीवाना बना देंगी। यहां की चाय का स्वाद जितना निराला है उतना ही इसे बनाने का अंदाज भी अनोखा है। विशाल भैया जिनके नाम पर यह चाय की दुकान है वह गरम-गरम चाय की तबले को अपने हाथों से उठाकर जिस तरह से चाय को मिक्स करते हैं और छान कर ग्राहकों को देते हैं उसे देखकर सभी हैरान हो जाते हैं। नॉर्मल चाय के अलावा यहां पर केसर वाली चाय भी मिलती है जिसका स्वाद भी बहुत निराला है और अगर आप अलग-अलग तरह की चाय का स्वाद लेना पसंद करते हैं तो आपको एक बार यह ट्राई जरूर करना चाहिए।
इंदौर के स्वादिष्ट पोहे
जैसा कि हमने पहले कहा आप एमपी आए और अपने पोहे नहीं खाए तो फिर आपने एमपी का स्वाद ही नहीं चखा है। इस तरह से अगर आप इंदौर आए हैं और अपने यहां की 32 साल पुरानी गुरु स्वीट्स के स्वादिष्ट पोहे का स्वाद नहीं रखा है तो समझिए कि आपकी इंदौर यात्रा अधूरी रह गई है। गोरा कुंड पर ही एक शानदार गुरु स्वीट्स नाम की दुकान मौजूद है जहां के पोहे बहुत ही स्वादिष्ट है और यह दुकान विशाल भैया की चाय की दुकान के अंदर ही मौजूद है। यहां पर आपको पोहे और जलेबी के साथ समोसे कचोरी का स्वाद लेने के लिए भी मिल जाएगा।