TRENDING TAGS :
5 Haunted Railway Station: देश के 5 सबसे डरावने रेलवे स्टेशन, जहां शाम ढलने के बाद नहीं दीखता कोई
5 Haunted Railway Station: अक्सर आप फिल्मों या वेब सीरीज में भूत और आत्माओं के बारे में देखा होगा और किताबों में पढ़ा होगा। भारत के 5 खतरनाक भूतिया रेलवे स्टेशन हैं।
5 Haunted Railway Station: अक्सर आप फिल्मों या वेब सीरीज में भूत और आत्माओं के बारे में देखा होगा और किताबों में पढ़ा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे देश में यानी भारत में कई ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जो काफी डरवाने हैं। दरअसल देश में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जिन्हें वर्षों से भूतिया माना जाता है और अक्सर लोग इस स्टेशनों में यात्रा करने से बचते हैं I आइये जानते हैं भारत के 5 खतरनाक भूतिया रेलवे स्टेशनों और उनसे जुडी कुछ कहानियों के बारे में:
बेगुनकोदर (Begunkodar) रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल
दरअसल पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में स्थित बेगुनकोदर (Begunkodar) रेलवे स्टेशन को सालों से लोग भूतिया रेलवे स्टेशन मानते हैं। बता दे लोगों का ऐसा मानना है कि, ये देश का सबसे डरावना और भूतिया रेलवे स्टेशन में से एक हैI यहाँ स्थानीय लोगों के अनुसार, उन्होंने कुछ ट्रेनों के स्टेशन पर आने के दौरान सफेद साड़ी पहने कुछ महिलाओं को रोज रात में यहाँ देखा है। दरअसल ऐसा माना जाता है कि, एक ट्रेन एक्सीडेंट के दौरान इन महिलाओं की बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई थी और इसी लिए वे आधी रात को दिखाई देती हैं क्योंकि उनकी आत्मा को शांति नहीं मिली है। बता दे इस रेलवे स्टेशन के आसपास इतना खौफ है कि इसे अक्सर 'भारत का भूतिया रेलवे स्टेशन' कहा जाता है। इस वजह से यहाँ से ट्रेने गुजरती तो थी लेकिन रूकती नहीं थी,ये स्टेशन लगभग 42 सालों तक बंद रहा है और इसे साल 2009 में दुबारा खोला गया I
बरोग स्टेशन (Barog Station), हिमाचल प्रदेश
दरअसल हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के निकट स्थित बरोग रेलवे स्टेशन भी भारत का भूतिया या डरावने रेलवे स्टेशनों में से एक है। बता दे ऐसा माना जाता है कि, इस रेलवे स्टेशन पर सुरंग 33 बनाने की जिम्मदारी ब्रिटिश इंजीनियर बरोग को दी गई थी, लेकिन परियोजना के शुरू होने के कई दिनों के बाद, ऐसा महसूस किया गया कि लंबाई का गलत अनुमान लगाया गया और इसलिए पूरी परियोजना फेल हो गई। फिर सरकार ने बरोग पर फटकार और जुर्माना लगाया, जिससे बरोग इस चीज को बर्दाश्त नहीं कर सका और एक दिन जब वह अपने कुत्ते के साथ टहलने गया, तो उसने बरोग रेलवे स्टेशन की सुरंग के पास खुद को गोली मार ली। तब से, इस रेलवे स्टेशन को भारत का भूतिया रेलवे स्टेशनों में से एक माना जाता है। लोगों की माने तो अक्सर इस सुरंग के आस–पास अजीबों-गरीब घटनाएं महसूस करते हैं, यहां तक कि कई लोगों ने दावा किया है कि, उन्होंने इसके भीतर कर्नल की मौजूदगी को महसूस किया थाI
नैनी रेलवे स्टेशन (Naini Railway Station), उत्तर प्रदेश
दरअसल उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के निकट नैनी रेलवे स्टेशन को भी प्रेतों का स्टेशन माना जाता हैI यहां के लोगों का मानना है कि, नैनी जेल में अंग्रेजों ने हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों को प्रताड़ित किया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी, और उनकी आत्माएं यहाँ आज भी आती हैं। हालाँकि अभी तक इस स्टेशन पर ऐसा कुछ भी देखा नहीं गया है लेकिन नैनी जेल के पास ही स्थित होने के कारण लोगों ने इस स्टेशन के बारे में एक धारणा बना रखी है I
डोंबिवली रेलवे स्टेशन (Dombivali Railway Station), महाराष्ट्र
दरअसल डोंबिवली रेलवे स्टेशन पर कई दुर्घटनाएं हुई हैं जिसके बाद लोगों में ये धारणा बन गई कि ये एक भूतिया रेलवे स्टेशन हैI स्थानीय लोगों का मानना है कि, यहाँ से अक्सर चीखने की भी कई आवाजें आती हैं। वहीं कुछ लोगों के अनुसार, यहाँ डेली रात में एक महिला खड़ी और रोती हुई पाई जाती है और यह पूछने पर कि वह क्यों रो रही है, वो बताती है कि वो घर लौटना चाहती है लेकिन जा नहीं सकती I इसके साथ ही यहाँ कई अप्राकृतिक घटनायें भी दर्ज की गईं हैं I
सोहागपुर स्टेशन (Sohagpur Station), मध्य प्रदेश
दरअसल सोहागपुर रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निकट स्थित है। बता दे लोगों का मानना है कि, यहाँ उन्होंने कई तरह की आवाजें सुनी हैंI दरअसल लोगों के अनुसार, रात के समय में या दिन में भी जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर रुकती है तो एक महिला दर्द और पीड़ा में चिल्ला रही होती है, जिसकी कल्पना भी रोंगटे खड़े कर देती है I