×

Ajab Gajab Village: ये है दुनिया का सबसे अमीर गांव, जहाँ सभी के पास है अपना पर्सनल जेट

Ajab Gajab Village: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी जगह है जहाँ लोगों के पास प्राइवेट जेट है आइये जानते हैं कहाँ है ये जगह।

Shweta Srivastava
Published on: 19 Sept 2024 7:02 AM IST
Har Ghar Mein Private Jet
X

Har Ghar Mein Private Jet  (Image Credit-Social Media)

Har Ghar Mein Private Jet: दुनिया में कई ऐसी जगहें हैं जहाँ लोग काफी ज़्यादा गरीब हैं और कहीं कहीं तो भुखमरी तक की भी नौबत है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि संसार में एक ऐसा भी गांव है जहाँ के हर एक शख्स के पास अपना प्राइवेट जेट है और इतना ही नहीं वो घर का ज़रूरी से ज़रूरी सामान से लेकर हर छोटी मोटी चीज़ के लिए भी वो जेट से जाते हैं। आइये जानते हैं कहाँ है ये गांव।

हवाई यात्रा करना आम आदमी के लिए जहाँ बहुत बड़ी बात होती है लोग अगर अक्सर फ्लाइट से आते जाते हैं तो उनकी गिनती लोग अमीरों में करने लगते हैं वहीँ दुनिया में एक ऐसा गांव है जहाँ हवाई यात्रा करना बेहद आम है और वो घर से बाहर जाने के लिए भी होने एयरप्लन का इस्तेमाल करते हैं। जहाँ लोग एक कार को खरीदने के लिए भी लोन लेते हैं वही एक ऐसा गांव है जहाँ के लोगों के पास खुद का प्राइवेट जेट है। यहाँ के लोग रोज़मर्रा का सामान भी इस जेट से लेने चल पड़ते हैं। यहाँ तक की कहीं बाहर घूमने के लिए भी ये लोग इसी का इस्तेमाल करते हैं।

यहाँ है ये गांव

इस जगह का नाम है कैमरन एयर पार्क है, जो कैलिफ़ोर्निया के एल डोरैडो काउंटी में स्थित है। जिसे साल 1963 में बनाया गया था। वहीँ आपको बता दें कि यहाँ कुल 124 घर हैं। दरअसल द्वितीय विश्व युद्ध के समय अमेरिका में पायलटों की संख्‍या काफी बढ़ गयी थी। वहीँ इस दौरान कई एयरफील्ड भी बनाई गयी थी। लेकिन जब युद्ध ख़त्म हो गया तो भी इन्हे बंद नहीं किया गया और बाद में यहाँ लोगों को बसा दिया गया। जो रेसिडेंशियल एयर पार्क में डेवेलोप हो गए।


इसके बाद ये तय हुआ कि यहाँ रिटायर्ड पायलटों को बसाया जायेगा वहीँ कैमरन एयर पार्क में ऐसा ही किया गया। ऐसे में इस गांव में आज भी ज़्यादातर लोग पायलट ही हैं। इतना ही नहीं जो लोग यहाँ रह रहे हैं और वो पेशे से पायलट नहीं हैं वो भी कार या बाइक की जगह पर एयरक्राफ्ट रखे हुए हैं। ऐसे में हर घर के बाहर आपको हवाई जहाज नज़र आ जायेगा। लेकिन हर घर में एयरक्राफ्ट है तो संभव है कि यहाँ के सभी लोग खूब अमीर भी होंगें। तो आइये जानते हैं कि ऐसा क्या है जो यहाँ पर हर एक शख्स के पास अपना प्राइवेट जेट है।


ये है वजह

दरअसल यहाँ पर ज़्यादातर लोग रिटायर्ड पायलट हैं। यहाँ लोग अपना प्लेन खुद चलाते हैं और साथ ही साथ दिलचस्प बात ये भी है कि यहाँ की सड़कें भी विमानों को उड़ाने और उतरने के हिसाब से ही बनी हुईं हैं। लोग ऑफिस से लेकर मार्किट तक इसी प्लेन से ही जाते हैं और यहाँ आपको गैराज नहीं मिलेगा बल्कि यहाँ हेंगर का इस्तेमाल किया जाता है। जहाँ पर प्लेन बेहद आसानी से पार्क किये जा सकते हैं। इस गांव को फ़्लाई-इन कम्युनिटी भी कहा जाता है।

इसके अलावा अगर आप यहाँ जाना चाहते हैं और ऐसी जगह अपनी आँखों से देखना चाहते हैं तो ये बेहद मुश्किल है क्योंकि यहाँ किसी भी बाहरी के आने की मनाही है। इसके लिए आपको अनुमति लेनी पड़ेगी तब ही आप यहाँ आ जा सकते हैं।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story