TRENDING TAGS :
Alibaug Beach : महाराष्ट्र के अलीबाग में नजर आएंगे गोवा जैसे नजारे, प्रकृति के बीच मनाएं नया साल
Alibaug Beach : नया साल आने को है और आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और शांति का अनुभव करना चाहते हैं तो आपको महाराष्ट्र के अलीबाग जरूर जाना चाहिए।
Alibaug Beach : नया साल आ चुका है और सभी लोग घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं। इस नए साल में अगर आप भी कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आपको ढेर सारी जगह याद आ रही होगी जहां पर ट्रैवल करने का प्लान बनाया जा सकता है। भारत में घूमने के लिए वैसे भी एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है। बहुत सी जगह ऐसी है जहां न सिर्फ भारतीय पर्यटक बल्कि विदेशी पर्यटकों का जमावड़ा भी देखने को मिलता है। हालांकि कई बार भीड़ ज्यादा होने की वजह से हम शांति और सुकून से अपनी यात्रा नहीं कर पाते हैं। अगर आप कोई ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं जहां आपको अद्भुत शांति का एहसास हो सके तो आज हम आपको एक ऐसी खूबसूरत जगह के बारे में बताते हैं जहां पर आप गोवा जैसी मौज-मस्ती भी कर सकते हैं और शांति का एहसास भी आपके यहां पर मिलेगा।
महाराष्ट्र का मिनी गोवा
हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वह अलीबाग है जो महाराष्ट्र के मिनी गोवा के नाम से पहचाना जाता है। यह महाराष्ट्र के कोंकण में बस एक छोटा सा शहर है जो पर्यटकों के बीच काफी प्रसिद्ध है। जो लोग महाराष्ट्र के आसपास रहते हैं वो अक्सर यहां पर पहुंचते हैं लेकिन आप दूर-दूर से पर्यटक भी यहां पर आने लगे हैं। मुंबई से इस जगह की दूरी 110 किलोमीटर है और यहां पर आपको बीच, सुहावने मौसम मंदिर और किले देखने को मिल जाएंगे।
क्यों खास है अलीबाग
अलीबाग तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है, जो इसे खास बनाता है। यहां पर शिवाजी द्वारा बनवाया गया कोलाबा का किला भी देखा जा सकता है। बताया जाता है कि एक मुस्लिम ने यहां पर बाद में कब्जा कर लिया था और उसी के नाम पर इस जगह का नाम अलीबाग पड़ गया। बहुत ही साफ-सुथरी जगह है और अधिकतर समय यहां का मौसम खुशनुमा रहता है। अलीबाग के बीच पर काली मिट्टी पाई जाती है और कहीं जगह पर बिल्कुल सफेद रेत होती है जो इसे खास बनाती है।
कपल्स के लिए बेस्ट
दोस्तों के साथ इस जगह का दीदार किया जा सकता है लेकिन अगर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बताना चाहते हैं तो भी यह जगह बिल्कुल बेस्ट है। हंगामा और शोरगुल से दूर यहां के नजारे बहुत ही मनमोहक है। अगर आप फोटोग्राफी करना चाहते हैं तो भी यहां पर घूमने के लिए जाया जा सकता है। यहां पर जेट स्की, स्कूबा डाइविंग जैसी वॉटर एक्टिविटीज का आनंद भी उठाया जा सकता है।