×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Anant Radhika Wedding: इटली में प्री वेडिंग के बाद यहां 7 फेरे लेंगे अनंत राधिका

Anant Radhika Wedding Venue: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मरचेंट के साथ शादी करने जा रहे हैं। उनकी शादी मुंबई में ही होने वाली है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 1 Jun 2024 4:52 PM IST
Jio World Convention Centre Facilities
X

Jio World Convention Centre Facilities (Photos - Social Media)

Anant Radhika Wedding Venue: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल भारत के बिजनेस में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जेल भी अपनी मंगेतर राधिका मरचेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 29 साल के अनंत अपने लेडी लव के साथ जिंदगी भर काम है दामन थामने के लिए तैयार हैं। पिछले साल से ही इन दोनों की शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है। साल 2024 की शुरुआत अनंत और राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन से हुई थी। जामनगर में इनका प्री वेडिंग फंक्शन रखा गया था जिसके बाद अब एक बार फिर क्रूज पर पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। इसी बीच दोनों की शादी का कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कब है शादी (Anant Radhika Marriage Date)

जामनगर में इंटरनेशनल मेहमानों के साथ प्री वेडिंग फंक्शन और उसके बाद यूरोप में चल रहे प्री वेडिंग फंक्शन के बाद अनंत और राधिका मुंबई में शादी करने जा रहे हैं। इन दोनों की शादी हिंदू रीति रिवाजों से होने वाली है। यह शादी तीन दिनों तक चलने वाली है।


कार्ड में है डिटेल्स (Anant Radhika Wadding Card Details)

अनंत और राधिका की शादी का कार्ड बहुत ही सिंपल बना हुआ है। इसमें वेडिंग डेट, वेडिंग वेन्यू और सारे फंक्शन की डिटेल दी गई है। दोनों की शादी 12 जुलाई को होगी और इसके दूसरे दिन यानी 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का आयोजन किया जाएगा। तीसरे और रात दिन 14 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन फंक्शन आयोजित किया जाएगा।

Jio World Convention Centre Facilities

कहां होगी शादी (Anant Radhika Wedding Place)

कपल के प्री वेडिंग फंक्शन ने काफी धूम मचाई थी जो की जामनगर में हुआ था। इस बीच अब इन दोनों का दूसरा प्री वेडिंग फंक्शन चल रहा है। ऐसे में सभी की नजर कपल के वेडिंग वेन्यू पर है कि आखिरकार यह कहां शादी करने जा रहे हैं। आपको बता दें कि इन दोनों की शादी की रस्में जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में होने वाली है। चलिए आज हम आपको इस जगह के बारे में बताते हैं।

Jio World Convention Centre

शादी की जगह (Anant Radhika Wedding Venue)

1,03,012 वर्ग मीटर के कुल क्षेत्रफल में फैले इस कन्वेंशन सेंटर में प्रदर्शनियों, सम्मेलनों, बैठकों और सामाजिक कार्यक्रमों आयोजन होता है। जियो वर्ल्ड सेंटर में एक कल्चरल सेंटर, एक म्यूजिकल फाउंटेन, दुनिया के सभी बड़े ब्रांडों के रिटेल शोरूम, शानदार कैफे और रेस्टोरेंट्स, सर्विस्ड अपार्टमेंट और ऑफिस और एक अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर भी है।

Jio World Convention Centre

लिफ्ट में रखा हुआ है सोफा

इस बिल्डिंग की लिफ्ट देखकर कोई भी हैरान हो सकता है क्योंकि वह किसी महल से कम नहीं है। यह लिफ्ट काफी बड़ी है और इसमें एक सोफा भी रखा हुआ है। यहां पर आपको खाने के कई आइटम देखने को मिल जाएंगे। इसी के साथ आपका फोन में 5G सुविधा हो या ना हो यहां पर आपको हमेशा 5G नेटवर्क मिलेगा।

Jio World Convention Centre

इतने लोगों की रसोई (Big Kitchen Space)

जियो वर्ल्ड सेंटर में जो रसोई बनी हुई है उसकी क्षमता सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। इस रसोई में एक दिन में 18000 से ज्यादा लोगों का भोजन बनाया जा सकता है। यह सेंटर बहुत ही बड़ा और खूबसूरत है और इसे लग्जरी वेडिंग के लिए पहचाना जाता है। इसके खूबसूरत और बड़े आकार को देखकर यहां शादी का खर्चा कितना महंगा होता होगा इस बात का अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है।

Jio World Convention Centre



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story