TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ayodhya Top 5 Hospitals: ये हैं अयोध्या के टॉप 5 हॉस्पिटल, जहाँ मिलेगी आपको हर तरह की सुविधाएं

Ayodhya Top 5 Hospitals: अयोध्या शहर में आपको कहाँ सबसे बेस्ट हॉस्पिटल मिलेंगें आइये विस्तार से जानते हैं और यहाँ आपको किस-किस तरह की सुविधाएं आपको मिलेंगें इसकी भी पूरी जानकारी आपको बता देते हैं।

Shweta Srivastava
Published on: 11 Nov 2024 10:29 AM IST
Ayodhya Top 5 Hospitals
X

Ayodhya Top 5 Hospitals (Image Credit-Social Media)

Ayodhya Top 5 Hospitals: कहते हैं कि अगर आपके क्षेत्र की स्वास्थ सुविधएं सहीं हों तो आप सही जगह पर रह रहे हैं। वहीँ उत्तर प्रदेश के शहर अयोध्या में आपके आस पास कौन से बेस्ट हॉस्पिटल्स हैं और कहाँ आपको सबसे बेहतर स्वास्थ सुविधा मिलेगी वो भी आइये जान लेते हैं।

अयोध्या के ये हैं टॉप 5 हॉस्पिटल्स (Ayodhya Top 5 Hospitals)

आज हम आपको अयोध्या के टॉप 5 बेस्ट हॉस्पिटल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने के साथ-साथ बेहतरीन डॉक्टर्स और स्टाफ की टीम के साथ आपको कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है। आइये एक नज़र डालते हैं अयोध्या के टॉप 10 हॉस्पिटल्स की लिस्ट पर।

1 . श्री राम हॉस्पिटल (Shree Ram Hospital Ayodhya)

यहाँ आपको कई तरह की सुविधाएं मिलेंगीं साथ ही यहाँ पर आपको डॉक्टर्स और यहाँ के स्टाफ का पूरा सहयोग भी मिलेगा।

पता - पुलिस लाइन, अयोध्या, उत्तर प्रदेश 224123

2 . ओम साईं राम हॉस्पिटल (Om Sai Ram Hospital)

तुलसी नगर अयोध्या में स्थित ये हॉस्पिटल आपको ढेरों सुविधाएं दे रहा है जिसके अंतर्गत आपको आधुनिक मशीनों से लैस से हॉस्पिटल कई तरह की सहूलियत देता है और मरीजों का काफी अच्छे से इलाज होता है।

पता - अशर्फी भवन चौराहे के पास, तुलसी नगर, अयोध्या, उत्तर प्रदेश 224123

3 . अयोध्या चिल्ड्रेन हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर (Ayodhya Children Hospital & Heart Centre)

अयोध्या में आपको बच्चों और हार्ट सम्बन्धी किसी भी परेशानी का निवारण करने के लिए अयोध्या चिल्ड्रेन हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर सबसे बेस्ट प्लेस है।

पता- अयोध्या - फैजाबाद रोड, गुलाब मैरिज गार्डन के पास, साकेतपुरी, शाहजहाँ पुर, सलारपुर, फैजाबाद, उत्तर प्रदेश 224001

4 . वैष्णवी नर्सिंग होम डॉ.अखिलेश मिश्रा एमएस (सर्जन) अस्पताल, अयोध्या (Vaishnavi Nursing Home Dr.Akhilesh Mishra MS (surgeon )Hospital in Ayodhya)

ये हॉस्पिटल भी कई तरह की आधुनिक मशीनों से लैस है जहाँ आपको कई तरह की सुविधाएं प्राप्त होंगीं। यहाँ का स्टाफ काफी मददगार और सेवा में तत्पर रहता है।

पता- देवकाली, फैजाबाद, उत्तर प्रदेश 224001

5 . मेडिसिटी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, अयोध्या (Meddisity Superspeciality Hospital in Ayodhya)

शंकर गढ़ रोड के पास स्थित मेडिसिटी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल आपको कई तरह की सुविधाएं देता है जहाँ आप इत्मीनान से अपना या अपनों का इलाज करवा सकते हैं। इस हॉस्पिटल में आपको कई तरह की फैसिलिटीज भी मिलेंगीं।

पता -सहनवा चौराहा, मेडिसिटी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, शंकर गढ़ रोड के पास, बाजार, अयोध्या, उत्तर प्रदेश 224001



\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story