×

Ayodhya Visit in New Year 2025: नए साल पर अयोध्या जाने से पहले ले लीजिये ये जानकारी, वरना हो सकती है परेशानी

Ayodhya Visit in New Year 2025: अगर आप भी नए साल में अयोध्या जाने और रामलला के दर्शन करने की सोच रहे हैं तो पहले ये खबर एक बार पढ़ लीजिये।

Shweta Srivastava
Published on: 30 Dec 2024 7:15 AM IST (Updated on: 30 Dec 2024 7:15 AM IST)
Ayodhya Visit in New Year 2025
X

Ayodhya Visit in New Year 2025 (Image Credit-Social Media)

Ayodhya Visit in New Year 2025: अगर आप भी नए साल में रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको कुछ खास चीज़ें बताने जा रहे हैं जिसके बाद ही आप अपनी इस प्लानिंग को अंजाम दीजिएगा।

नए साल पर अयोध्या जाने से पहले ले लीजिये ये जानकारी

अगर आप भी नए साल की शुरुआत में भगवान राम के दर्शन करके नए साल को सुहाना बनाने की कोशिश में है और चाहते हैं कि आप अयोध्या जाकर रामलाल के दर्शन करके इस नए साल की शुरुआत करें तो आपको बता दे कि यहां पहुंचने से पहले आपको कुछ बातों को जानना बेहद ज़रूरी है। वहीँ मंदिर परिसर के नियमों में भी कुछ बदलाव किया गया है। आइये जानते हैं क्या हैं ये ज़रूरी बातें और कौन से नियम में आया है बदलाव।

नए साल में छुट्टियां मनाने लोग अक्सर अपने घर से दूर किसी हिल स्टेशन या किसी ऐतिहासिक जगहों पर जाते हैं लेकिन पिछले कुछ समय में धार्मिक जगहों पर जाने का लोगों में काफी उत्साह दिखा है। ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार के साथ कहीं घूमने जानें की योजना बना रहे हैं और अपने परिवार के साथ टाइम बिताने की सोच रहे हैं और ऐसे में अयोध्या जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है।

इस समय सर्दी की छुट्टियां चल रहीं हैं और ऐसे में लोग काशी, मथुरा या फिर अयोध्या में छुट्टियां मनाने पहुंच रहे हैं लेकिन आपको बता दे कि इन जगहों पर कुछ नियमों में बदलाव किए गए हैं। जिनका जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है।

कुछ समय से धार्मिक स्थानों पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीँ अब लोग गोवा या फिर कुल्लू मनाली की जगह अब धार्मिक स्थान पर जाना ही पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी नए साल में अयोध्या जाने की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर को पूरा पढ़ लेना जरूरी है क्योंकि राम जन्मभूमि पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए जिला मुख्यालय के लगभग सभी होटल इस समय बुक हो चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ही राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर के दर्शन का समय भी बढ़ा दिया है लेकिन इसी के साथ-साथ श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में काफी ज्यादा नजर आ रही है। इसी के मद्देनज़र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम भी किया जा रहे हैं।

इसी साल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या के राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। वहीं इसके बाद से ही अयोध्या में टूरिज्म काफी बढ़ गया है। अयोध्या जिला मुख्यालय में लगभग सभी होटल और कमरे आए दिन बुके रहते हैं। वहीँ अयोध्या में स्थानीय होटल भी इस समय पूरी तरह फुल हैं। ऐसे में छुट्टियों के समय पर आपको यहाँ खासी भीड़ नजर आती है। ऐसे में सर्दी के इस मौसम में जहां बच्चों की छुट्टियां चल रही है वहीं श्रद्धालु भारी संख्या में अयोध्या की तरफ रुख कर रहे हैं।

होटल में नहीं है जगह

आपको बता दें कि नए साल में भक्तों की अच्छी खासी संख्या अयोध्या की ओर बढ़ रही है ऐसे में होटल की बुकिंग की जांच करे बगैर आप वहां न जाए। नहीं तो आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। यहां के सभी होटल लगभग बुक हो चुके हैं इसके लिए आप भी अयोध्या जाने की प्लानिंग करें तो पहले ऑनलाइन इसकी जांच कर ले और होटल बुक होने पर ही आप अयोध्या का रुख करें तो आपके लिए यह काफी सुविधाजनक रहेगा।

कुछ होटलों ने मांग में वृद्धि के कारण अपना किराया बढ़ा दिया है वही दूसरी ओर जहां होटल की मारामारी चल रही है वहीं कुछ होटल मालिकों ने होटल का किराया ₹10000 से भी अधिक कर लिया है. इस साल की शुरुआत में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से अयोध्या में धार्मिक पर्यटन में काफी वृद्धि भी हुई है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story