×

Book Mangla Aarti Online: वाराणसी में बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती का टिकट अब ऑनलाइन ही मिलेगा, विंडो टिकट विशेष परिस्थितियों में

Book Mangla Aarti Online Tickets: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब बाबा की मंगला आरती का टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही मिलेगा। इसके लिए श्रद्धालुओं को महीने भर का इंतजार करना पड़ेगा । क्योंकि अगले एक महीने तक बाबा की मंगला आरती के सभी टिकट ऑनलाइन बुक हो चुके हैं।

Kanchan Singh
Published on: 12 Dec 2023 6:34 PM IST
Tickets for Baba Vishwanaths Mangala Aarti in Varanasi will now be available online only, window tickets under special circumstances
X

वाराणसी में बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती का टिकट अब ऑनलाइन ही मिलेगा, विंडो टिकट विशेष परिस्थितियों में: Photo- Social Media

Varanasi Book Mangla Aarti Online Tickets: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में अब बाबा की मंगला आरती का टिकट सिर्फ ऑनलाइन ही मिलेगा। इसके लिए श्रद्धालुओं को महीने भर का इंतजार करना पड़ेगा । क्योंकि अगले एक महीने तक बाबा की मंगला आरती के सभी टिकट ऑनलाइन बुक हो चुके हैं। मंगला आरती में टिकटों में गड़बडी की शिकायत पर मंदिर प्रशासन ने आन द स्पॉट और विंडो टिकट की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। विंडो टिकट अब विशेष परिस्थितियों में 24 घंटे पहले ही जारी किया जाएगा।

बाबा विश्वनाथ की मंगला आरती के टिकट अब पूरी तरह से ऑनलाइन ही मिलेंगे। मंगला आरती के टिकटों में गड़बड़ी की शिकायत के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंगला आरती के विंडो टिकट बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

विश्वनाथ मंदिर की वेबसाइट से बुक होंगे टिकट

ऑन द स्पॉट विंडो टिकट की खरीदारी में गड़बड़ी और महंगे दाम पर बेचने की कई शिकायतें मिली थीं। मंगला आरती के टिकट अब सिर्फ ऑनलाइन ही बुक होंगे और इसे विश्वनाथ मंदिर की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। विंडो टिकट मुख्य कार्यपालक अधिकारी कार्यालय से परमिशन के बाद ही जारी होंगे।

आरती हर सुबह 3:00-4:00 बजे के बीच शुरू होती है।

भक्तों को सुबह 2:30-3:00 बजे के बीच मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति है।

प्रवेश बिंदु गेट नंबर 1 (धुंडी राज गणेश) है।

12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क है।

मंदिर के प्रवेश द्वार पर टिकट दिखाना अनिवार्य है।

मंदिर में प्रवेश मंदिर प्रशासन की मंजूरी के अधीन है।

दर्शन की तिथि पुनर्निर्धारित नहीं की जा सकती.



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story