×

Badrinath Yatra 2023 Package: बद्रीनाथ यात्रा पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो ठहरने के लिए बेस्ट हैं यह जगहें

Badrinath Yatra 2023 Package: अब बाबा के धाम में भी श्रद्धालुओं का सैलाब देखा जा रहा है। लोगों की इस यात्रा को और भी सरल और सुगम बनाने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से भी कई तरह की तैयारियां की गई हैं।

Kajal Sharma
Published on: 21 May 2023 3:05 PM IST
Badrinath Yatra 2023 Package: बद्रीनाथ यात्रा पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो ठहरने के लिए बेस्ट हैं यह जगहें
X
Badrinath Yatra 2023 Package (Image- Social media)

Badrinath Yatra 2023 Package: बद्रीनाथ यात्रा शुरू हो गई है, बाबा के दर्शन करने के लिए हर साल की तरह इस साल भी भारी मात्रा में भक्तों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। वहीं अब बाबा के धाम में भी श्रद्धालुओं का सैलाब देखा जा रहा है। लोगों की इस यात्रा को और भी सरल और सुगम बनाने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से भी कई तरह की तैयारियां की गई हैं। मंदिर के रास्ते आसान कर दिए गए हैं, वहीं यात्रा मार्ग पर भी हर तरह की सुविधाओं की व्यवस्था कर दी गई है। यदि आप भी बद्रीनाथ यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो यहां पर ठहरने के लिए भी आपको कई तरह के होटल और धर्मशाला मिल जाएंगे जहां आप आसानी से ठहर सकते हैं और इन धर्मशालाओं में ठहरने के लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ता है।

बद्रीनाथ में ठहरने के लिए बेस्ट आश्रम (Dharamshala Booking in Badrinath)

भजन आश्रम (Bhajan Ashram)

बद्रीनाथ में स्थित यह भजन आश्रम बेहद ही शानदार और अच्छी धर्मशाला है, जहां आप अपने परिवार के साथ ठहर सकते हैं। यहां आपको आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ काफी आरामदायक कमरे भी मिलते हैं। यहां ठहरने के साथ-साथ लोगों को भजन आश्रम में योग करने, भंडारा करवाने की व्यवस्था के साथ-साथ कौशल विकास भी दिया जाता है। यह भजन आश्रम बद्रीनाथ धाम से करीब 500 मीटर की दूरी पर ही स्थित है।

लोकेशन- पुराने टैक्सी स्टैंड के पास, बद्रीनाथ, उत्तराखंड

​परमार्थ लोक आश्रम​ (Parmarth Lok Ashram)

उत्तराखंड में भक्तों के लिए बनाया गया यह परमार्थ लोक आश्रम बेहद ही शानदार है। जहां ठहरने वाले भक्तों को हर तरह की सुविधा मुहैय्या करवाई जाती है। इस आश्रम में ठहरने के लिए आपको ज्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ता है। आप सुविधाजनक इस आश्रम में अपने परिवार के साथ काफी आसानी और बेफिक्र रह सकते हैं। यहां पर तीर्थयात्रियों के लिए खास भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। साथ ही ठहरने वाले लोगों को अटैच बाथरूम, टेलीविजन, रूम हीटर, 24 घंटे गर्म और ठंडे पानी की सुविधा मिलती है।

लोकेशन- बद्रीनाथ बस स्टैंड के पास, नारायण पैलेस रोड, बद्रीनाथ, उत्तराखंड

​स्वामीनारायण मंदिर धर्मशाला​ (Swaminarayan Mandir Dharamshala)

बद्रीनाथ मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर स्थित यह काफी शानदार धर्मशाला है। मंदिर के रास्ते में ठीक बस स्टैंड के सामने स्थित इस धर्मशाला में भक्तों की भीड़ रहती है। यहां ठहरने वाले यात्रियों को रहने से लेकर खाने तक हर तरह की सुविधा काफी आसानी से मिल जाती है। यहां कमरों में साफ-सफाई का काफी ध्यान रखा जाता है। सैलानी इस आश्रम में गुजराती खाने की लुत्फ भी उठा सकते हैं।

लोकेशन- बद्रीनाथ मंदिर प्रवेश पथ, बद्रीनाथ, उत्तराखंड



Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story