TRENDING TAGS :
Best Laundry Service in Barabanki: ये है बाराबंकी की सबसे बेस्ट लांड्री सर्विस, पिक एंड ड्राप की भी मिलेगी सुविधा वो भी बेहद कम कीमत पर
Best Laundry Service in Barabanki: बाराबंकी में आपको एक ऐसी लांड्री सर्विस मिलेगी जहाँ आपको ढेरों सुविधाएं हैं और वो भी बेहद कम कीमत पर आइये जानते हैं कि कहाँ है ये सर्विस और कितना है यहाँ का चार्ज।
Best Laundry Service in Barabanki: बाराबंकी शहर में अगर आप भी ऐसी कोई जगह को ढूंढ रहे हैं जहां पर आपके कपड़े न सिर्फ धूल जाएं बल्कि उन्हें एक ब्रांडेड पैकिंग के साथ आपके घर तक पहुंचाया जाए और वो भी बेहद कम दामों में तो आज हम आपको एक ऐसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। आईए जानते हैं बाराबंकी में आखिर कहां है ये जगह जहां न सिर्फ आपके कपड़ो को अच्छे से धुला जाएगा बल्कि उन्हें बाकायदा प्रेस करके आपको ब्रांडेड पैकिंग के साथ आपके घर पर भी पहुंचाया जाएगा।
बाराबंकी की बेस्ट लांड्री सर्विस (Best Laundry Service in Barabanki)
हम बात कर रहे हैं "वासले लॉन्ड्री" (Wassley Laundry) बाराबंकी की जो न सिर्फ आपके कपड़ो को RO के पानी से प्रेस किया जाता हैं बल्कि उन्हें अच्छे से ब्रांडेड पैकिंग के साथ आपके घर तक भी पहुंचाया भी जाता है। जी हां यहां पर आपके कपड़ो को RO के पानी से प्रेस किया जाता है जिससे आपके कपड़ो में किसी भी तरह की गंदगी या दाग ना लग पाए या किसी तरीके के निशान या धब्बे न लगें।
अब आप भी अपने कपड़ों को घर बैठे लॉन्ड्री में धुलवाकर उन्हें प्रेस करवा सकते हैं और वो भी बेहद कम दामों में। क्योंकि अब बाराबंकी में ओपन हो चुका है "वासले लॉन्ड्री" (Wassley Laundry)। इनकी सर्विस की बात की जाए तो यह है वाश फोल्ड, वाश आयरन, ड्राई क्लीनिंग, प्रीमियम लॉन्ड्री, स्टीम आयरन, शूज क्लीनिंग, कर्टन क्लीनिंग, बैग क्लीनिंग, सोफा क्लीनिंग, कारपेट क्लीनिंग और इसके साथ और भी बहुत सारी सर्विसेज आपको यहां मिल जाएगी।
इतना ही नहीं "वासले लॉन्ड्री" बाराबंकी यह दावा भी करता है कि जो सुविधा उनके पास है वो आपको बाराबंकी में और कहीं नहीं मिलने वाली इतना ही नहीं यह उनके पास पिक एंड ड्रॉप की भी सुविधा है। यानी कि आप घर बैठे बैठे अपने कपड़ों को एक अलग अंदाज भी धुलवा कर अपने घर में प्राप्त सकते हैं।
यहां पर RO के पानी से कपड़ों को आयरन किया जाता है जिससे कपड़ों में किसी भी तरीके का रंग दाग धब्बा या फिर कोई डिफेक्ट ना होने पाए। वहीँ अगर हम यहां के चार्जेस की बात करें तो यहां पर वॉश एंड फोल्ड 64 रूपए प्रति किलो और वॉश एंड आयरन 94 रूपए प्रति किलो पर उपलब्ध है। इसके अलावा अगर उनकी शॉप के आसपास आपका घर है यानी की 5 किलोमीटर के दायरे में आपका घर है तो यहां पर आपको पिक एंड ड्रॉप सर्विस बिल्कुल मुफ्त मिल जाएगी। साथ ही अभी आपको यहां पर 25% तक का डिस्काउंट भी उपलब्ध हो रहा है तो अगर आप भी यहां पर किसी तरह की सर्विस लेना चाहते हैं तो तुरंत इनसे संपर्क करिए।
इस शॉप की टाइमिंग है सुबह 9:00 से शाम 7:00 बजे तक। वहीँ ये शॉप आपको बाराबंकी के जमुरिया नाले के पास कृष्ण काम्प्लेक्स में ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है।