×

Beautiful Beach in UP: अब Goa के बीच का आनंद UP में ही मिल जाएगा, आइये परफेक्ट हनीमून डेस्टिनेशन के लिए यहाँ

Chuka Beach in UP: बता दें कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बारे में जो अपने बीच स्पॉट के लिए जाना जाता है। लेकिन बाबजूद इसके यह जगह लोगों के बीच अच्छी -खासी लोकप्रिय है।

Preeti Mishra
Written By Preeti Mishra
Published on: 16 Dec 2022 6:48 AM IST
chuka beach
X

chuka beach (Image credit: social media)

Chuka Beach in UP: इन दिनों शादियों का मौसम अपने चरम पर है। ऐसे में जाहिर सी बात है कि आप हनीमून के लिए जरूर कोई बेहतरीन जगह की तलाश कर रहे होंगें। सर्दी के मौसम में लोग समुद्र के किनारे की खूबसूरती का आनंद उठाना चाहते हैं। ऐसे में गोवा उनकी पहली चॉइस बन जाती है। लेकिन अगर आप गोवा के तरह खूबसूरत बिच की तलाश कर रहे हैं तो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मौजूद चूका बीच आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन बन सकता है।

हनीमून के लिए है परफेक्ट डेस्टिनेशन

आमतौर पर जब भी आपके दिमाग बीचेस पर घूमने की बात आती है, तो हर किसी के दिमाग में पहला नाम गोवा का ही आता है, लेकिन यूपी में मौजूद चूका बीच को जानने वाले लोग अभी बेहद कम हैं । बता दें कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बारे में जो अपने बीच स्पॉट के लिए जाना जाता है। हालाँकि इस जगह को लेकर अभी लोगों के बीच कम जानकारी हैं। लेकिन बाबजूद इसके यह जगह लोगों के बीच अच्छी -खासी लोकप्रिय है। उल्लेखनीय है कि यूपी का चूका बिच अक्सर कपल्स अपने हनीमून के लिए चुनते हैं।


तो आइये जानते हैं चूका बीच के बारे में


चूका बीच (Chuka Beach ) में अलौकिक है दृश्य

गौरतलब है कि नेपाल से आ रही शारदा नहर चूका बिच पर आकर मिलती है।बेहद शांतिप्रिय इस जगह में पानी की कल-कल की आवाज भी लोगों के कानों पहुंच कर उनको बेहद सुकून पहुंचाती है। इसके अलावा किनारों पर समंदर के बीच दिखता रेत का मैदान भी यहाँ आने वाले लोगों को बेहद आकर्षित करता है। खासकर कपल्स के लिए ये जगह गोवा के समान ही अनुभव देती है।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व सफारी के लिए कैसे करें बुकिंग -

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व का पर्यटन क्षेत्र 15 नवंबर से ही शुरू हो चुका है। अगर इस वेकेशन आप भी वहां जाना चाहते हैं, तो आप पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ऑफिशियल वेबसाइट https://pilibhittigerreserve.in/ पर जा अपनी बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा सफारी की ऑफलाइन बुकिंग के लिए पर्यटक पीलीभीत के नेहरू पार्क में भी जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पर्यटकों के लिए बिच पर ही बू हट, ट्री हट, वॉटर हट, जैसी तमाम हटें भी बनाई गई हैं। इन्हीं हटों पर ठहरकर सैलानी प्रकृति का भी मजा ले सकते हैं।


चूका बिच आने का सही समय -

चूका बीच आने के लिए नवंबर से जून तक का वक्त सबसे उत्तम माना जाता है। यहाँ पर मज़ेदार कैंप फायर का भी मजा पर्यटक खूब उठाते है। लेकिन आपको बता दें कि यहां शराब और नॉन वेज का सेवन बिलकुल नहीं कर किया जा सकता है । इसके अलावा यहां आप पॉलीथिन में भी कोई सामान ले जाना पूरी तरह से वर्जित है । ऐसा यहाँ रहने वाले वन्यजीवों और जंगलों को नुकसान से बचाने के लिए किया गया है।


जानें आप कैसे पहुंचेंगे चूका बिच

चूका बीच आने के लिए उसके सबसे पास का रेवले स्टेशन पीलीभीत ही आना होगा। उसके बाद यहां से करीबन 65 किमी सड़क के रास्ते से जाकर आप चूका बिच पहुंच सकते हैं। गौरतलब है कि चूका बीच के सबसे पास का हवाई अड्डा पंतनगर ही है। ख़ास बात है कि पीलीभीत से दिल्ली और लखनऊ के लिए नियमित बसें भी चलती रहती हैं।


चूका बिच में ठहरने की जगह :

चूका बीच में रिजर्व टाइगर फारेस्ट की ओर से सैलानियों के ठहरने के लिए भी ख़ास व्यवस्था की गई है। लेकिन यह व्यवस्था अभी काफी लिमिटेड होने के साथ रात को ठहरने पर्यटकों को यहां हर तरह की जरूरत की चीजें मिल जाती है । वैसे अक्सर लोग दिन में घूमने के बाद पास में पूरनपुर कस्बे के होटलों में रात बिताने चले जाते हैं।



Preeti Mishra

Preeti Mishra

Content Writer (Health and Tourism)

प्रीति मिश्रा, मीडिया इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा का अनुभव है। डिजिटल के साथ-साथ प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम करने का तजुर्बा है। हेल्थ, लाइफस्टाइल, और टूरिज्म के साथ-साथ बिज़नेस पर भी कई वर्षों तक लिखा है। मेरा सफ़र दूरदर्शन से शुरू होकर DLA और हिंदुस्तान होते हुए न्यूजट्रैक तक पंहुचा है। मैं न्यूज़ट्रैक में ट्रेवल और टूरिज्म सेक्शन के साथ हेल्थ सेक्शन को लीड कर रही हैं।

Next Story