TRENDING TAGS :
एडवेंचर के हैं शौकीन, बेस्ट है बेंगलुरु की ये जगहें
Adventurous Places In Bangalore : बैंगलोर घूमने के लिए एक बहुत ही सुंदर जगह है। चलिए आज हम आपको इसके आसपास के कुछ एडवेंचर से भरे हुए स्थानों के बारे में बताते हैं।
Adventurous Places In Bangalore : अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी के बीच से कुछ समय सुकून के निकाल कर हर कोई ऐसी जगह पर जाना चाहता है। जहां उसे शांति का एहसास हो सके और वह अपनी पसंदीदा चीजों के साथ वक्त गुजार सके। अगर आप भी अपने डेली ऑफिस रूटिंग से परेशान हो गए हैं और आपके पास मौका है कहीं घूमने जाने का तो आज हम आपको बेंगलुरु के पास मौजूद कुछ शानदार डेस्टिनेशन के बारे में बताता हैं।
सबसे पहले तो हम आपको बता दे की बेंगलुरु के पास मौजूद जिन जगहों की हम बात कर रहे हैं वह एडवेंचर प्रेमियों के लिए बिल्कुल बेस्ट है। अगर आप भी अलग-अलग तरह के एडवेंचर करना पसंद करते हैं और हरदम कुछ नया करने की चाहत रखते हैं तो आपको इन जगहों पर जरूर जाना चाहिए। सबसे पहले तो यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका दिल जीत लेगी और उसके बाद यहां जो एडवेंचर एक्टिविटीज करने को मिलेगी वह कमाल की है।
ट्रैकिंग
अगर आप प्राकृतिक जगह पर जाने के शौकीन हैं और ऊंचे ऊंचे पहाड़ आपको अच्छे लगते हैं तो आपको सावनदुर्ग हिल जाना चाहिए। बेंगलुरु से यह जगह 50 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है पर यहां पर आप खड़ी ढलानों पत्थरों और पहाड़ों पर ट्रैकिंग कर सकते हैं। आप चाहे तो नंदी हिल ट्रैक पर भी जा सकते हैं इसके अलावा अंतरगंगे, कुंती बेट्टा कुद्रेमुख भी शानदार जगह है।
राफ्टिंग
अगर आप रिवर राफ्टिंग करने की शौकीन है तो आप बेंगलुरु के पास मौजूद कुछ जगहों पर इसका भी आनंद ले सकते हैं। अगर आपने करने के लिए सबसे बेस्ट जगह काबिनी नदी है। यहां नदियों की लहरों के बीच राफ्टिंग करने का अपना अलग ही आनंद है।
जिप लाइनिंग
रिप्लाई नहीं है कैसा एडवेंचर है जो एक बार करने के बाद व्यक्ति जिंदगी भर नहीं भूलता। अगर आपको जब लाइनिंग करनी है तो उसके लिए आप नंदी हिल्स पर जा सकते हैं। जब लाइनिंग के साथ आप यहां ट्रैकिंग और कैंपिंग का आनंद भी ले सकते हैं।
पैरासेलिंग
अगर आपको पेड़ा सीलिंग जैसी एक्टिविटी करनी है तो इसके लिए येलहंका एक शानदार जगह है। इसके लिए ₹600 प्रति व्यक्ति फीस लगती है। इसी जगह पर आप हॉट एयर बैलून का आनंद भी ले सकते हैं जिसके लिए ₹2000 देना होंगे।
मोटर बाइकिंग
अगर आपको क्वॉड मोटरबाइक करनी है तो इसके लिए कनकपुरा रोड बेस्ट है। इसके लिए ₹1200 फीस लगती है।