×

Best Handi Mutton in Lucknow: लखनऊ के ये 4 रेस्तरां हैं मटन हांडी के लिए मशहूर

Best Handi Mutton in Lucknow:

Anupma Raj
Report Anupma Raj
Published on: 8 Jan 2023 9:10 AM IST (Updated on: 8 Jan 2023 11:08 AM IST)
Popular handi mutton in lucknow
X
Famous Handi Mutton Restaurants in Lucknow (Image: Social Media)

Best Handi Mutton in Lucknow: मटन हांडी ज्यादातर नॉन वेजिटेरियन लोगों का फेवरेट डिश में से एक हैं। भारत के हर राज्य में मटन हांडी बनाने का अंदाज अलग होता है। लेकिन लखनऊ में कई ऐसे रेस्टुरेंट हैं जिनका मटन हांडी काफी मशहूर है। अगर आप लखनऊ से हैं या लखनऊ आने की प्लानिंग कर रहें तो यहां बताए गए रेस्टुरेंट में जाकर मटन हांडी का आनंद लेना ना भूलें। तो आइए जानते हैं लखनऊ के फेमस मटन हांडी के बारे में:

ये हैं लखनऊ में फेमस मटन हांडी (Best and Famous Handi Mutton in Lucknow)

पूर्वांचल हांडी मटन (Purvanchal Handi Mutton)

दरअसल पूर्वांचल हांडी मटन लखनऊ के फेमस रेस्टुरेंट हैं, जहां आप स्वादिष्ट मटन हांडी का आनंद लें सकते हैं। इस रेस्टोरेंट में आए ग्राहकों का कहना है कि यहां अच्छा चिकन के साथ साथ मटन हांडी भी परोसा जाता है। यह सभी दिन खुला रहता है। आप यहां वीकेंड पर या किसी भी दिन यहां आकर मटन हांडी का आनंद लें सकते हैं।

Location: B-4, Sector B, Bargawan, LDA Colony, Lucknow, Uttar Pradesh

चंपारण हांडी मटन (Champaran Handi Mutton)

बिहार का चंपारण मीट या हांडी मटन काफी फेमस है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी इस स्वाद का आनंद लिया जा सकता है। लखनऊ में डिप्टी गंज, शहीद पथ स्थित नगराम रोड के पास चंपारण हांडी मटन रेस्टोरेंट (Mashoor Champaran Handi Mutton) को एंजॉय कर सकते हैं। इसका टेस्ट काफी लाजवाब होता है। इसलिए आपको एक बार यहां के हांडी मटन का आनंद जरूर लेना चाहिए।

Location: Dipty ganj nagram road, near, Amar Shaheed Path, neelmatha, Lucknow, Uttar Pradesh

द कालिका हट (The Kalika Hut)

लखनऊ के गोमती नगर में स्थित कालिका रेस्तरां हांडी मटन के लिए काफी मशहूर है।


आजमगढ़ का प्रसिद्ध रेस्तरां मुंह में पानी लाने के लिए काफी है। आप यहां स्वादिष्ट और टेस्टी हांडी मटन का आनंद लें सकते हैं।

Location: Vijay Khand, Near M.V.V. Motors Lohiya Park Chauraha, Gomti Nagar, Lucknow

हांडी हट (Handi Hut)

लखनऊ के इंदिरा नगर में मशहूर हांडी हट में आप कम बजट में बेहतरीन और स्वादिष्ट हांडी मटन को एंजॉय कर सकते हैं। आप वीकेंड या किसी भी दिन यहां आकर टेस्टी हांडी मटन का आनंद ले सकते हैं। लखनऊ से हैं या अगर लखनऊ आए तो यहां जरूर जाएं।

Location: Indira Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story