TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Pre Wedding Shoot: प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट है दिल्ली की यह जगह, मिलेगी एक बढ़कर एक थीम

Pre Wedding Shoot: आप दिल्ली में स्थित शूटिंग विलेज, बख्तावर पुर जा सकते हैं। यहां के खूबसूरत नजारे आपकी तस्वीरों में चार चांद लगा देगी। बता दें कि यहां आपको बेहद ही खूबसूरत डिजाइन दार घर बना मिलेगा।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 17 Dec 2023 11:45 AM IST (Updated on: 17 Dec 2023 11:45 AM IST)
Pre Wedding Shoot: प्री वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट है दिल्ली की यह जगह, मिलेगी एक बढ़कर एक थीम
X

Pre Wedding Shoot : इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है लेकिन अब खरमास शुरू होने के बाद 15 जनवरी तक किसी भी प्रकार के कोई मांगलिक कार्य नहीं होंगे लेकिन 15 जनवरी के बाद शुभ लग्न शुरू हो जाएगा इस दौरान शादियों के देर लग जाएगी यदि आपकी भी शादी फिक्स हो चुकी है और आप अपने वेडिंग के लिए फोटोशूट करना चाहते हैं तो आप को हमारे देश में कई स्थान ऐसे मिलेंगे या फिर आपके लोकल में भी कुछ ऐसी जगह होगी जहां आप प्री वेडिंग शूट के लिए जा सकते हैं इसके लिए आपको बेहतरीन डीएसएलआर कैमरे की जरूरत पड़ेगी इसके साथ ही एक अच्छा कमरे में इनकी भी तो लिए आज हम आपको दिल्ली की इस बेस्ट जगह के बारे में बताते हैं जहां आप प्री वेडिंग सूट करवा सकते हैं।


शूटिंग विलेज, बख्तावरपुर

आप दिल्ली में स्थित शूटिंग विलेज, बख्तावर पुर जा सकते हैं। यहां के खूबसूरत नजारे आपकी तस्वीरों में चार चांद लगा देगी। बता दें कि यहां आपको बेहद ही खूबसूरत डिजाइन दार घर बना मिलेगा। इसके साथ ही सजावट भी प्रापर तरीके से की हुई है फोटोशूट के लिए बहुत सारी सेट बनी हुई है, जहां पर आप बेहतरीन कपल फोटो खिंचवा सकते हैं। इसके अलावा यहां पर अलग-अलग थीम भी मिल जाएगा।



बेहतरीन लोकेशन

आप पहले भी यहां पर पहुंच कर लोकेशन को अच्छी तरह से देख सकते हैं जिसके बाद आप यहां फोटो की प्लानिंग बनाएं यहां पहुंचने के लिए आप निजी वाहन कभी इस्तेमाल कर सकते हैं यह लोकेशन आपको शादी की फोटो शूट के लिए एकदम परफेक्ट है।यहां जाकर आपको पछताना नहीं पड़ेगा क्योंकि यहां के अलग-अलग थीम्स आपको एकदम फिल्मी स्टाइल वाले फोटो दिलाने में मदद करेंगे जो कि इन दोनों ट्रेंड में है इसके साथ ही या आप पर निर्भर करता है कि आप कैसे कैमरामैन को हायर करते हैं सारी क्रिएटिविटी कैमरामैन के ऊपर डिपेंड करती है इसलिए आप इस लोकेशन पर जाने के लिए एक परफेक्ट कैमरामैन को हायर करें


Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story