×

Best Rasgulla in Lucknow: रसभरे स्वादिष्ट रसगुल्ले लखनऊ में आपको यहां मिलेंगे, देखें जगहों के नाम

Best Rasgulla in Lucknow: राजधानी लखनऊ में हैं तो आपको बहुत सारी जगहों पर स्वादिष्ट रसगुल्ले खाने को मिलेंगे। आइए आपको बताते हैं कि लखनऊ में कहां पर रस भरे खूब स्पंजी रसगुल्ले मिलते हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 25 Dec 2022 10:32 AM IST
RASGULLA IN LUCKNOW
X

रसगुल्ला (फोटो- सोशल मीडिया)

Best Rasgulla in Lucknow: रसगुल्ले का आनंद लेने यानी के लिए आपको किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है, बस जब मन करे तो तब आप तुरंत खा सकते हैं। ऐसे में अगर आप राजधानी लखनऊ में हैं तो आपको बहुत सारी जगहों पर स्वादिष्ट रसगुल्ले खाने को मिलेंगे। आइए आपको बताते हैं कि लखनऊ में कहां पर रस भरे खूब स्पंजी रसगुल्ले मिलते हैं।

चीनी की मीठी चाशनी में भिगोया हुआ रसगुल्ला जैसे ही आप मुंह में डालेंगे, खाने में इतने स्पंजी और मुलायम होते हैं कि मुंह में डालते ही तुरंत घुल जाता है।

लखनऊ के मशहूर रसगुल्ले
Lucknow Famous Rasulla

राधेलाल परंपरा स्वीट्स
Radhey Lal Parampara Sweets

राजधानी लखनऊ में राधेलाल परंपरा स्वीट हाउस सालों से अपनी मिठास के जरिए लोगों को अपना दीवाना बनाए हुए है। यहां पर रसगुल्लों का स्वाद चखते ही आप खुद को और रसगुल्ला खाने से रोक नहीं पाएंगें।

पता: कोतवाली रोड, गोले दरवाजा चौक के पास, चौक, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226003

Address: Kotwali Rd, near Gole Darwaza Chowk, Chowk, Lucknow, Uttar Pradesh 226003

छप्पन भोग
Chhappan Bhog

राजधानी लखनऊ में छप्पन भोग बहुत ही प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडारों में से एक है। यहां आपको आपकी पसंद की हर मिठाई हमेशा मिलेगी।

सदर बाजार में छप्पन भोग की मिठाईयां लेने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। देसी घी की मिठाई, गाजर का हलवा और रसगुल्ले खाकर तो आपको आनंद ही आ जाएगा।

Address: Apna Bazaar, Sadar Bazaar, Cantonment, Lucknow, Uttar Pradesh 226002

पता: अपना बाज़ार, सदर बाज़ार, छावनी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश 226002

(Image Credit- Social Media)

रसंगन

RASANGAN

स्थान: 563/121, चित्रा गुप्त नगर, सहनी साईं मंदिर के पास, आलमबाग, लखनऊ

Location: 563/121 , Chitra Gupt Nagar, Near Sahni Sai Mandir, Alambagh, Lucknow

लखनऊ के आलमबाग में रसंगन के रसगुल्ले सालों से मशहूर हैं। चाहे सर्दी का मौसम हो या फिर गर्मी, रसगुल्ले के चाहने वालों की भीड़ यहां हमेशा लगी रहती है।

समय: सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक

कंचन मिठाई
KANCHAN SWEETS

कंचन स्वीट्स में, आपको रंगीन रसगुल्ले भी मिलते हैं - जो एक तरह से छेना रसगुल्ले के ही प्रकार होते हैं। अनन्नास और नारंगी रसगुल्ले सफेद रसगुल्ले की ही तरह बनाए जाते हैं। लेकिन ये खाने में उनसे अलग और अच्छे लगते हैं।

नियमित सफेद छेना रसगुल्ले के अलावा, आपको खजूर गुड़ (खजूर गुड़) से बने रसगुल्ले भी मिलते हैं, जो केवल सर्दियों में यानी नवंबर से जनवरी के अंत तक उपलब्ध होते हैं। यह हल्के भूरे रंग का होता है और इसमें मीठा, सौंधी-सौंधी खुशबू सी आती है।

स्थान: एस-101, नीलगिरी कॉम्प्लेक्स, ए-ब्लॉक, इंदिरा नगर, लखनऊ

Location: S-101, Neelgiri Complex, A-Block, Indira Nagar, Lucknow

समय: सुबह 8 बजे से रात 10.30 बजे के बीच

कलकत्ता मिठाई
CALCUTTA SWEETS

चारबाग स्टेशन के पास कलकत्ता स्वीट हाउस बहुत ही फेमस है। यहां पर आपको ताजे गुलाब जामुन, छेना, राजभोग भी मिलेंगे। पैक कराने की सुविधा भी उपलब्ध है।

स्थान: 13ए, विजय नगर, नाका गुरुवारा के पीछे, गौतम बुद्ध मार्ग, चारबाग, लखनऊ

Location: 13A, Vijay Nagar, Behind Naka Guruwara, Gautam Budh Marg, Charbagh, Lucknow

समय: सुबह 7 बजे से रात 10 बजे के बीच




Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story