×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Best Restaurant In Indore: इंदौर के इस कैफे पर जरूर करें विजिट, एंजॉय करें अनलिमिटेड फूड और ड्रिंक्स

Best Food And Restaurant In Indore : वीकेंड आ चुका है और अगर आप भी अपने दोस्तों के साथ किसी शानदार जगह पर पार्टी करना चाहते हैं तो चलिए इंदौर के कुछ बेस्ट कैफे के बारे में जानते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 19 Jan 2024 11:30 AM IST (Updated on: 19 Jan 2024 11:31 AM IST)
Best Food And Restaurant In Indore
X

Best Food And Restaurant In Indore (Photos - Social Media) 

Best Food And Restaurant In Indore : साल 2024 का पहला महीना चल रहा है और सभी जमकर मौज मस्ती और घूमना फिरना कर रहे हैं। वहीं अब वीकेंड आ चुका है जिस पर आप अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती कर सकते हैं। हफ्ते भर की भाग दौड़ भरी जिंदगी के बाद हर किसी को वीकेंड का इंतजार होता है। अगर आप भी पूरा हफ्ते काम करके थक गए हैं और अब दोस्तों के साथ इंजॉय करना चाहते हैं और स्पेशली इंदौर में रहते हैं तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताते हैं जो इंदौर में ही है और आप यहां पर खूब धमाल मचा सकते हैं।



बहुत शानदार है De Lamour

अगर आप खाने पीने की शौकीन हैं और इसी के साथ आपको सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना भी काफी पसंद है तो समझिए यह एक ऐसा कैफे हैं जहां पर आपकी है दोनों इच्छा पूरी हो जाने वाली है। इस कैफे का जो एंबिएंस बना हुआ है वह बहुत ही खूबसूरत है और यहां के इंस्टाग्रामेबल माहौल में आप अच्छी-अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं और वीडियो बना सकते हैं।



इन चीजों का लें आनंद

अगर आप दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं और किसी शानदार लोकेशन की तलाश में है तो आपको इस रूफ टॉप कैफे पर जरूर जाना चाहिए। यहां की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह से वेजिटेरियन है और अगर आप यहां पर जाते हैं तो आपको इनका स्टार्टर और मैन कोर्स जरूर ट्राई करना चाहिए। बात चाहे इनकी दाल फ्राई की करी जाए या फिर काजू कड़ी की सब कुछ इतना शानदार होता है कि आपका दिल खुश हो जाएगा। वहीं अगर आप मॉकटेल का आनंद लेना चाहते हैं तो उसके भी यहां पर आपके लिए कई सारे ऑप्शन अवेलेबल है जिनका आप आसानी से लुत्फ उठा सकते हैं।



कहां है कैफे

अगर आप भी वीकेंड पर अच्छी वाइब्स चाहते हैं और दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है आपको तुरंत ही इस कैफे पर चले जाना चाहिए। ये कैफे इंदौर की स्कीम नंबर 78 विजयनगर में मौजूद है।




\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story