×

Famous Kulhad Pizza: बोकारो में ट्राई करे जीजा साली की जोड़ी वाला टेस्टी कुलहड पिज्जा

Bokaro Famous Jija Sali Kulhad Pizza : बोकारो में इन दिनों जीजा साली की जोड़ी वाला टेस्टी कुलहड पिज्जा काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 20 May 2024 8:00 AM IST (Updated on: 20 May 2024 8:00 AM IST)
Bokaro Famous Jija Sali Kulhad Pizza
X

Bokaro Famous Jija Sali Kulhad Pizza (Photos - Social Media)

Bokaro Famous Jija Sali Kulhad Pizza : जिन लोगों को खाने पीने का बहुत ज्यादा शौक है वह लोग कुछ ना कुछ बेहतरीन स्वाद की खोज में लगे रहते हैं इसी बीच जीजा और साली की अनोखी जोड़ी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही है दरअसल बोकारो में इन दिनों यह जोड़ी काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है इस जोड़ी द्वारा कुल्हड़ पिज़्ज़ा बनाया जाता है जो कि लोगों के बीच काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है बता दे की यह स्टॉल सेक्टर 4 केंद्रीय विद्यालय के सामने स्थित है जो की यूट्यूब से प्रेरित होकर देसी जुगाड़ से टेस्टी कुल्हड़ पिज़्ज़ा तैयार करते हैं यहां पर दूर दराज से लोग पिज़्ज़ा खाने के लिए पहुंचते हैं।

किसने बनाया था पहला कुल्हड़ पिज्जा? (Who Made 1st Kulhar Pizza)

जालंधर शहर के युवा जोड़े कुल्हड़ पिज्जा कपल के नाम से प्रसिद्ध सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर एक बच्चे के माता-पिता बन चुके हैं। इस कपल ने कुल्हड़ पिज्जा की शुरुआत एक ठेले से की थी। आज बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इनके स्टॉल पर पिज्जा का स्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। हालांकि अब कपल ने एक रेस्तरां खोल लिया है। पिज्जा परोसने के अपने अनोखे तरीके के कारण 2022 में ऑनलाइन फॉलोअर्स हासिल किए। उन्होंने फ्रेश बाइट्स नाम की अपनी दुकान पर पिज्जा परोसने के लिए मिट्टी के कप जिन्हें 'कुल्हड़' कहा जाता था, का इस्तेमाल किया।

Bokaro Famous Jija Sali Kulhad Pizza

ऐसे आया आइडिया (This Is How The Idea Came)

स्टॉल के संचालक वीर में बताया कि बिहार राज्य में समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं कोविद-19 से पहले वह मोबाइल दुकान में रिपेयरिंग का काम करते थे लेकिन कम छूटने के बाद वह अपने ससुराल बोकारो पहुंच गए लॉकडाउन पर करने के लिए कुछ भी नहीं था तब उन्होंने मोबाइल में कुल्हड़ पिज़्ज़ा के बारे में जानकारी हासिल की और फिर क्या उन्होंने बोकारो में ही अपनी साली साहिबा के साथ मिलकर स्टॉल लगाना शुरू किया और आज आलम यह है कि यह लोगों को काफी ज्यादापसंद आता है

Bokaro Famous Jija Sali Kulhad Pizza

होती है इतनी कमाई (Earning)

रेट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उनके यहां पर बहुत ही कम दाम में पिज़्ज़ा मिलता है एक कुल्हड़ पिज़्ज़ा खरीदने पर ग्राहकों को ₹100 देने पड़ते हैं उनके यहां रोज लगभग 50 कुल्हड़ पिज़्ज़ा बिक्री हो जाती है उनके बचत की बात करें तो रोज हजार से 1500 तक उनकी बचत होती है

पता - सेक्टर 4 केंद्रीय विद्यालय के सामने

समय - शाम 5 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक होता है.

कीमत - ₹100



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story