×

Book Varanasi Tour Packages: वाराणसी में घूमने के लिए इस पैकेज का उठा सकते हैं लाभ, कम खर्च पूरा होगा ट्रिप

Book Varanasi Tour Packages: शिव शंकर भगवान का भव्य मंदिर बना हुआ है। जहां भक्तों का तांता लगा रहता है। इस शहर में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लाखों की संख्या में लोग आते हैं और इस शहर की रौनक का लुत्फ उठाते हैं।

Kajal Sharma
Published on: 4 Jun 2023 12:06 AM IST
Book Varanasi Tour Packages: वाराणसी में घूमने के लिए इस पैकेज का उठा सकते हैं लाभ, कम खर्च पूरा होगा ट्रिप
X
Book Varanasi Tour Packages (Image Description)

Book Varanasi Tour Packages: उत्तर प्रदेश के शानदार शहरों में शुमार वाराणसी बाबा विश्वनाथ की नगरी कहा जाता है। जहां पर शिव शंकर भगवान का भव्य मंदिर बना हुआ है। जहां भक्तों का तांता लगा रहता है। इस शहर में देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लाखों की संख्या में लोग आते हैं और इस शहर की रौनक का लुत्फ उठाते हैं। वहीं अब तो इस शहर में घूमाने के लिए कई साइट्स की ओर से पैकेज भी निकाले जा चुके हैं। जिनके तहत आप आसानी से अपना यह सफर पूरा कर सकते हैं। उन्हीं में से एक है हॉलिडेफाई जो 6100 में आपके लिए वाराणसी घूमने का सफर पूरा करते हैं।

वाराणसी घूमने के लिए शानदार पैकेज (Varanasi Tour Package)

इस तरह स्टार्ट होगा टूर (Trip 1st Day)

इस पैकेज के तहत आपको रेलवे या हवाई यात्रा के जरिए दूसरे स्थान तक पहुंचाया जाएगा। जहां पहले दिन आप वाराणसी पहुंचकर होटल में चेक इन करेंगे। फिर रात भर आराम करने के बाद आप अगले दिन से घूमना शुरू करेंगे। जिसके अंतर्गत आपको हर जगह पर घूमाया जाएगा। वहीं होटल पहुंचते ही आपको पहले खाना और ब्रेक फास्ट की सुविधा मिलेगी।

वाराणसी में घुमाई जाएंगी ये जगहें (Varanasi Sightseeing)

  • सुबह-सुबह घाटों की यात्रा करवाई जाएगी।
  • इसके साथ ही आपको गंगा नदी में नाव की सवारी करवाई जाएगी।
  • जिसके बाद आप वापिस होटल में आएंगे।
  • होटल में नाश्ता करने के बाद शहर के दर्शनीय स्थलों पर जाएंगे।
  • इस पैकेज में आपको काशी विश्वनाथ, बीएचयू, सारनाथ संग्रहालय और स्थानीय बाजार में घूमाया जाएगा।
  • दिनभर घूमने का बाद आपको शाम में गंगा नदी आरती समारोह में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
  • जिसके बाद आपको रात में वापिस होटल में लाया जाएगा।

पैकेज में शामिल अन्य सुविधाएं (Facility in Package)

  • डबल शेयरिंग के आधार पर होटल में 2 रातों का स्टे।
  • पैकेज के अंतर्गत घूमाने के लिए आपको दर्शनीय स्थलों पर जाने के लिए यात्रियों के लिए एसी वाहन का उपयोग किया जाएगा।

वाराणसी से वापसी (Return from Varanasi)

तीन दिन के इस पैकेज में दो दिन तक घूमने के बाद आप तीसरे दिन सुबह आप वाराणसी से वापसी के लिए प्रस्थान करेंगे। जिसके तहत आप अपनी कंवेंस के हिसाब से एयरपोर्ट औऱ रेलवे स्टेशन तक जाएंगे और अपने शहर की ओर वापिस आएंगे।

देना होगा इतना किराया (Fare in Package)

इस पैकेज का लाभ लेने के लिए आपको 6100 रुपये प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। जिसके अंतर्गत आपको खाने से लेकर रहने तक की हर सुविधा काफी आसानी से मिल जाएगी। आपको रहने के लिए शानदार होटल और घूमने के लिए एसी कार की सुविधा दी जाएगी।



Kajal Sharma

Kajal Sharma

Next Story