×

Best Cheap Bars in Noida: पब घूमने के हैं शौकीन, यहां MRP पर लें मजेदार ड्रिंक्स का आनंद

Best Cheap Bars in Noida: अगर आप अलग अलग तरह की ड्रिंक लेना पसंद करते हैं तो आपको नोएडा के एक शानदार पब में जरूर जाना चाहिए। चलिए आज हम आपको इस बारे में बताते हैं।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 24 Jan 2024 2:45 AM GMT (Updated on: 24 Jan 2024 2:45 AM GMT)
Budget friendly bar in Noida
X

Budget friendly bar in Noida (Photos - Social Media)

Best Cheap Bars in Noida: भारत एक बहुत ही खूबसूरत देश है और यहां का हर राज्य और शहर की अपनी अलग खासियत है। जिसके चलते उसे पहचाना जाता है। दिल्ली भी खूबसूरत जगह है और इससे सटा हुआ नोएडा लोगों को बहुत पसंद आता है। नोएडा में घूमने फिरने के लिए एक से बढ़कर एक जगह मौजूद है और यहां आपको खाने पीने के लिए एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट फूड आइटम्स मिल जाएंगे। चलिए आज एक शानदार जगह के बारे में जानते हैं।

शानदार ड्रिंक्स का लें आनंद

पब एक ऐसा स्थान होता है जहां पर युवक और युवती साथ में ड्रिंक करते हैं डांस करते हैं इसका चलन खासकर बीच वाली जगह पर यानी गोवा में बहुत फेमस होता है गोवा खास कर नाइट पब के लिए ही जाना जाता है यहां आपको एमआरपी से अधिक रेट में शराब मिलती है जरूरी नहीं कि यहां पर आपको हार्ड ड्रिंक ही मिले आप यहां पर सॉफ्ट ड्रिंक भी पी सकते हैं कई लोग हर वीकएंड पर कब जाना पसंद करते हैं अपने वीकेंड को इंजॉय करते हैं लेकिन कई बार जब में पैसे ना होने के कारण वह इस वीकेंड को खराब कर लेते हैं लेकिन आज हम आपको बड़े मजे की खबर बताने जा रहे है

नहीं करना होगी जेब ढीली

अब नोएडा में पब जाने पर आपको ज्यादा जेब नहीं ढीला करना पड़ेगा अब यहां पर आपको एमआरपी पर ही मजेदार ड्रिंक मिलेंगे जिसे आप इंजॉय कर सकते हैं और अपने वीकेंड को बहुत ही स्पेशल बना सकते हैं अब आपको पार्टी करने के लिए ज्यादा सोचने की भी जरूरत नहीं है इससे फ्रेंड्स खुश भी होंगे और एंजॉय भी हो जाएग

जाएं इस शानदार पब

अगर आप ड्रिंक्स का आनंद लेना चाहते हैं तो बिना देरी करते हुए आप भी इस पब में जाएं और एमआरपी के रेट में ड्रिंक का मजा लें। ये पब सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन में मौजूद है, जिसका नाम बजट बार है।

Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story