TRENDING TAGS :
Chaat Shop Of Lucknow: लखनऊ की चाट के बारे में सुना है आपने, बेहद अलग तरह से करते हैं इसे सर्व
Chaat Shop Of Lucknow: लखनऊ में एक ऐसी चाट की दुकान है जो काफी मशहूर है साथ ही ये आपको काफी अलग तरह से चाट सर्व करते हैं। आइये जानते हैं आखिर कहाँ है ये दुकान।
Chaat Shop Of Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसी चाट की दुकान है जहाँ आपको बेमिसाल स्वाद और स्टाइल के साथ चाट सर्व की जाएगी। ऐसी चाट आपको पूरे लखनऊ में कहीं भी नहीं मिलेगी। इनकी इस चाट के लोग काफी दीवाने हैं और सालों से यहाँ आ रहे हैं आइये जानते हैं कहाँ है ये दुकान और क्या है यहाँ की खासियत।
बेहद पुरानी है लखनऊ की ये चाट की दुकान (Old Chaat Shop Of Lucknow)
यूँ तो लखनऊ की चाट दुनिया भर में मशहूर है लेकिन यहाँ आपको हर गली में एक नया स्वाद मिल जायेगा। ऐसे अगर आप लखनऊ की चौक की गलियों में पहुँचेंगें तो यहाँ भी आपको अलग तरह का स्वाद चखने को मिल जायेगा। आइये जानते हैं आखिर लखनऊ में स्थित इस दुकान की क्या खासियत है।
लखनऊ के चौक में गोल दरवाज़े के अंदर ये जगदीश चाट हाउस है जिनका ज़ायका आपको पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं नहीं मिलेगा। इनकी चाट में आपको आलू की टिक्की, मटर, दही-चटनी, मसाले, मसाले वाले आलू और तीखे आलू के साथ हरी तीखी चटनी भी मिलेगी। ये सब इस चाट को बेहद चटपटा बनाते हैं और स्वाद तो इनका है ही लाजवाब यहाँ लो 70 सालों से भी ज़्यादा समय से आ रहे हैं और यहाँ की टिक्की का लुफ्त उठा रहे हैं।
आपको बता दें कि लखनऊ की इस चाट को खाने लोग दूर-दूर से आते हैं और यहाँ आपको बेहतरीन स्वाद भी मिलने वाला है। इस चाट को आपको भी एक बार ज़रूर ट्राय करना चाहिए साथ ही इसमें शामिल चटपटा आलू आपको काफी पसंद आएगा। इसका स्वाद आपको यहाँ बार-बार आने पर मजबूर भी करेगा। ऐसे में आप यहाँ का स्वाद एक बार चख सकते हैं और इसका लुफ्त भी उठा सकते हैं।