TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Chenab Railway Bridge: ये है दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, आइये जाने कश्मीर के चिनाब ब्रिज के बारे में

Chenab Railway Bridge: दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल चिनाब रेलवे पुल है। जोकि भारत के जम्मू-कश्मीर में बनकर तैयार हो गया है।

Vidushi Mishra
Published on: 15 Aug 2022 3:39 PM IST
Chenab Railway Bridge
X

Chenab Railway Bridge (Photo - Social Media)

Chenab Railway Bridge: दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल चिनाब रेलवे पुल है। जोकि भारत के जम्मू-कश्मीर में बनकर तैयार हो गया है। जम्मू-कश्मीर के दो हिस्सों को जोड़ने वाला चिनाब रेलवे पुल (Railway Bridges of World) भारत की बहुप्रतीक्षित विकास परियोजनाओं में से एक है। बीती 13 अगस्त को इस चिनाब पुल का उद्घाटन किया गया है। ये रेलवे पुल के डेक के दो सिरों को जोड़ता है। शनिवार को इस पुल के गोल्डन ज्वाइंट (Golden Joint) का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। आज 15 अगस्त के दिन कश्मीर में इस चिनाब रेलवे पुल पर अनावरण समारोह हुआ। इस अनावरण समारोह में देश भर से कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई। इस दौरान पटाखों की धूम-धड़ाम के बीच आजादी के 75 साल पूरे होने पर राष्ट्रगान गाकर इस सुनहरे पल के जश्न को मनाया। चिनाब रेलवे पुल के अनावरण में पूरा परिसर भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।

पुल के अनावरण के दौरान पुल बनाने वाली फर्म एफकॉन्स के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गिरिधर राजगोपालन ने कहा, "हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि गोल्डन जॉइंट खत्म होने के बाद ब्रिज लगभग 98% पूरा हो जाएगा।" तो चलिए आपको इस चिनाव रेलवे पुल के बारे में जरूरी जानकारी से रूबरू कराते हैं।


दुनिया के सबसे ऊंचा रेलवे पुल के बारे में जरूरी जानकारी

Important information about the world's highest railway bridge

चेनाब रेलवे पुल 1315 मीटर लंबा और 1,178 मीटर ऊंचा है।

इस पुल का निर्माण पूरा होने पर, पुल पेरिस में एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा होगा।

चेनाब पुल को पूरा करने में 1300 से अधिक श्रमिकों और 300 इंजीनियरों को लगाया गया।

इस पुल के आर्च में स्टील के बक्से हैं।

मेहराब का कुल वजन 10,619 मीट्रिक टन है।

दुनिया में भारत को अनोखी शान दिलाने वाले इस पुल 266 किमी/घंटा तक की तेज हवा की गति का सामना कर सकता है।

इस पुल के निर्माण पर करीब 1486 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

देश के जम्मू कश्मीर के दो हिस्सों को जोड़ने वाले इस पुल का एक हिस्सा रेयासी जबकि दूसरा हिस्सा बक्कल, उधमपुर में है।

चेनाब नदी पुल पर इस पुल को इस तकनीक से बनाया गया है कि अगर रिक्टर स्केल पर 8 की तीव्रता का भी भूकंप आए तो, इस पुल का कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

चेनाब नदी पर बने इस पुल पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन दौड़ सकती है।

जानकारी देते हुए बता दें, कि चेनाब रेलवे पुल को उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (Udhampur Srinagar Baramula Railway Link) प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया है।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story