×

Mysterious Ocean: चाह कर भी इस समुद्र में नहीं डूब सकता है कोई, आप भी जरूर करें सैर

Dead Sea Mysterious Ocean: दुनिया भर में कहीं ऐसे स्थान है जो अपनी खासियतों की वजह से पहचाने जाते हैं। आज हम आपको डेड सी के बारे में बताते हैं, जहां कोई चाह कर भी नहीं रोक सकता।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 28 Aug 2024 6:00 AM IST (Updated on: 28 Aug 2024 6:00 AM IST)
Dead Sea Mysterious Ocean
X

Dead Sea Mysterious Ocean (Photos - Social Media)

Dead Sea Mysterious Ocean : अगर आपको तैरना नहीं आता है और आपको लगता है कि आप कहीं गहरे पानी में डूब सकते हैं इसलिए पानी में जाने से डरते हैं। ऐसी बातें जब आप किसी बीच पर जाते होंगे तो वहां पर भी बस किनारे पर ही पानी से खेल कर वापस आ जाते होंगे। लेकिन अब आपको डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि एक ऐसा समुद्र मौजूद है जहां पर आप डूबेंगे ही नहीं अगर आपको तैरना नहीं आता है तो भी आप अपनी के अंदर नहीं जाएंगे। चलिए आज हम आपको इस समुद्र के बारे में जानकारी देते हैं।

कैसे जाएं जॉर्डन

अगर आप यहां जा रहे हैं तो आपको जॉर्डन की तरफ से जाना होगा या फिर इजरायल की तरफ से भी जा सकते हैं। नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और अन्य भारतीय शहरों से यहां के लिए फ्लाइट लेना होगी। अगर आप जॉर्डन की तरफ से जाते हैं तो अमान और इजरायल की ओर से तेल अवीव को साइड से जाना होगा। भारतीय पासपोर्ट धारकों को जॉर्डन के लिए ऑन अराइवल मिल जाता है। इजराइल का वीजा भारतीय नागरिकों को पूर्व में ही प्राप्त करना होता है इसके लिए आपको इजरायल के दूतावास में आवेदन करना होगा।

Dead Sea Mysterious Ocean

कहां है डेड सी

हम जिस समुद्र की बात कर रहे हैं उसे डेड सी के नाम से पहचाना जाता है। यह कैसा समुद्र है जहां पर आप पानी में डूब नहीं सकते। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार ऐसा कैसे हो सकता है। तो वाकई में ऐसा है क्योंकि यहां पर्यटक घूमने आते हैं और घंटों पानी में समय बताते हैं लेकिन उन्हें डूबने का डर नहीं होता। यहां आस-पास कई सारे स्पा सेंटर और रिसॉर्ट मौजूद है।

Dead Sea Mysterious Ocean

क्यों नहीं डूबते डेड सी में

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि समुद्र होने के बावजूद भी कोई यहां क्यों नहीं डूबता तो हम आपको बता दें कि यहां पर बहुत ज्यादा खारापन है। इस जगह को साल्ट सी के नाम से भी पहचाना जाता है। यहां पर समुद्र में नमक की मात्रा बहुत ज्यादा है जिस वजह से इसमें कोई नहीं डूब सकता। अन्य समुद्र के मुकाबले इसका पानी बहुत ज्यादा खा रहा है। यही कारण है कि पेड़ पौधे और जीव यहां पर जीवित नहीं रह पाते। यह दुनिया का सबसे निचला बिंदु है क्योंकि यह समुद्र तल से 440 मीटर नीचे है। इसे खाने पीने की सबसे निचली झील के नाम से भी पहचाना जाता है।



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story