TRENDING TAGS :
Delhi Best Filter Coffee: दिल्ली की इन जगहों पर पिएं फिल्टर कॉफी, लाजवाब है यहां का स्वाद
Delhi Best Filter Coffee: फिल्टर कॉफी पीने के शौकीन की संख्या भारत में कम नहीं है। चलिए आज दिल्ली के उन स्थानों के बारे में जानते हैं जहां पर फिल्टर कॉफी मिल जाती है।
Best Filter Coffee In Delhi: दिल्ली, भारत का राजधानी क्षेत्र, देश के उत्तर में एक विशाल महानगरीय क्षेत्र है। पुरानी दिल्ली में, 1600 के दशक का एक पड़ोस, मुगल-युग का भव्य लाल किला, भारत का प्रतीक, और विशाल जामा मस्जिद मस्जिद है, जिसके प्रांगण में 25,000 लोग रहते हैं। दक्षिण भारत में फिल्टर कॉफी काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। अगर आप भी फिल्टर कॉफी पीना चाहते हैं तो आप दिल्ली में भी इसका स्वाद का आनंद ले सकते हैं। दिल्ली हमेशा से अपने बेहतरीन स्वाद के लिए प्रसिद्ध रहा है लेकिन आज हम आपके यहां मिलने वाली फिल्टर कॉफी स्पॉट्स की जानकारी देते हैं।
साउथ इंडियन फूड के लिए फेमस जगह
आंध्र भवन
इसके लिए आपको सिर्फ आंध्र भवन की तरफ जाना होगा और यहां पर आपको एकदम शानदार कड़क फिल्टर कॉफी मिल जाएगी। इस जगह पर आपको सिर्फ ₹20 में काफी मिल जाएगी। आंध्र भवन पहुंचने के लिए आपको अशोक रोड स्टेशन तक जाना होगा यह यहां से काफी नजदीक पड़ता है।
सर्वणा भवन
सर्वणा भवन को दिल्ली के साउथ इंडियन फूड के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। अगर आप फिल्टर कॉफी का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके यहां जरूर जाना चाहिए। यहां पर सिर्फ ₹65 में फिल्टर कॉफी मिल जाती है और यह दिल्ली के कनॉट प्लेस पर मौजूद है। यहां पहुंचने के लिए राजीव चौक सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन पड़ता है।
कर्नाटक फूड सेंटर
दिल्ली के आर के पुरम में मौजूद यह जगह पूरी तरह से पारंपरिक अंदाज में बनी हुई है। यहां पर आपको हमेशा फिल्टर कॉफी पीने वालों की भीड़ देखने को मिलेगी। यहां शानदार कॉफी के अलावा साउथ इंडियन फूड भी मिल जाते हैं। आप सिर्फ ₹30 में यहां काफी का आनंद ले सकते हैं इसका सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन मोती बाग है।
उडुपी कैफे
यह जगह हमेशा ही लोगों से भरी रहती है क्योंकि यहां मिलने वाली फिल्टर कॉफी बाकी जगह से बिल्कुल अलग है। यहां की कॉफ़ी की मनमोहक सुगंध हर किसी का दिल जीत सकती है। सिर्फ ₹40 में आप इस का आनंद ले सकते हैं। यह जगह बहादुर शाह जफर मार्ग पर मौजूद है और इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन आईटीओ पड़ता है।