2024 Dhanteras in Lucknow: ये हैं लखनऊ के टॉप बर्तन की दुकान, यहाँ धनतेरस पर आपको मिलेंगें यूनिक आइटम्स

Dhanteras Bartan Markers in Lucknow: इस धनतेरस अगर आप भी बर्तन लेने की सोच रहे हैं तो लखनऊ की इन दुकानों पर ज़रूर जाएं और जमकर करें खरीदारी।

Shweta Srivastava
Published on: 29 Oct 2024 2:09 AM GMT
Dhanteras 2024
X

Dhanteras 2024 (Image Credit-Social Media)

Dhanteras Bartan Markers in Lucknow: 29 अक्टूबर को सभी धनतेरस मना रहे हैं मान्यता है कि इस दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वन्तरि समुद्र से अवतरित हुए थे। वहीँ लोग इस दिन सोने के सिक्के, वाहन या बर्तन वगैरह खरीदते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने घर कोई अलग तरह का बर्तन लाने की सोच रहे हैं और कंफ्यूज हैं कि क्या और कहाँ से लें तो आज हम आपकी ये मुश्किल हल कर सकते हैं और आपको बता सकते हैं कि आप लखनऊ में किस जगह से बर्तन की खरीदारी करें।

लखनऊ के टॉप बर्तन की दुकान (Top 5 Utensils Shop in Lucknow)

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आपको कई सारी बर्तनों की दुकानें मिल जायेंगीं लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहाँ टॉप 5 कौन सी ऐसी दुकान हैं जहाँ आपको टॉप का सामान मिल जायेगा और वो भी बेस्ट क्वालिटी में। साथ ही साथ यहाँ कुछ ऐसे एरिया भी हैं जो आपको काफी उम्दा क्वालिटी और सस्ते में बर्तन देंगें। यहाँ से लोग अपनी शादी के लिए भी बर्तन खरीदते हैं। आइये जानते हैं कौन सी दुकान और जगह से आप इस साल धनतेरस पर शॉपिंग कर सकते हैं।

जैन बर्तन वाले (Jain Brothers)

लखनऊ के भूतनाथ मार्केट में जैन बर्तन वाले हैं जहाँ आपको एक से बढ़कर एक बर्तन मिल जायेंगें। साथ ही इनके पास ढेरों वैराइटी भी मौजूद है और धनतेरस पर आपको यहाँ कई सारे ऑफर्स भी मिल जायेंगें। ऐसे में अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि इस धनतेरस क्या लिया जाये या फिर आपको बेस्ट क्वालिटी प्रोडक्ट की तलाश है तो आप जैन बर्तन वाले की शॉप पर जा सकते हैं। ये लखनऊ के भूतनाथ इंदिरा नगर मार्केट में स्थित है।

कन्हैया लाल प्रयागदास बर्तन की दुकान (Kanhaiya, Lal Prag Das)

लखनऊ में कन्हैया लाल प्रयागदास के बर्तन की दुकान कई जगह स्थित है। ये पीली कोठी, यहियागंज, लखनऊ में है वहीँ इसकी दुकान आपको सीपी 30, होटल लाइनेज के पीछे, विराज खंड-4, विराज खंड, गोमती नगर लखनऊ में भी है और प्रताप कॉम्प्लेक्स, फैजाबाद रोड, लेखराज मार्केट II के सामने, इंदिरा नगर, लखनऊ में इनकी शॉप है। जहाँ आपको ढेरों वैराइटी में चीज़ें मिल जायेंगीं। इनके पास बच्चों के लिए बर्तन भी मिल जायेंगें। साथ ही आपको टिफ़िन बॉक्स और बोतल भी उपलब्ध हैं। आपको बता दें कि कन्हैया लाल प्रयागदास इसके अलावा अलीगंज, गोखले मार्ग और नज़ीराबाद रोड पर भी स्थित है।

सिंह किचन कार्नर (Singh Kitchen Corner)

धनतेरस पर आपको बर्तनों की दुकानें काफी सजी हुई नज़र आएंगीं ऐसे में लखनऊ के राजाजीपुरम में स्थित है सिंह किचन कार्नर जिनके पास आपको कई अच्छी क्वालिटी का सामान मिल जायेगा। ये आपको शहीद भगत सिंह मार्ग, ब्लॉक ई, राजाजीपुरम, लखनऊ में मिलेगी।

निगम बर्तन भण्डार (Nigam Bartan Bhandar)

लखनऊ के आलमबाग में स्थित है निगम बर्तन भण्डार जहाँ आपको कई सारे ऑप्शंस मिलेंगें। यहाँ आपको इसकी ढेरों वैराइटी मिल जाएगी और धनतेरस पर आपको यहाँ कई तरह के ऑफर्स भी मिल जायेंगें। लखनऊ में ये आलमनगर मोहन रोड, सआदतगंज में स्थित है।

शुक्ला बर्तन भण्डार (Shukla Bartan Bhandar)

हज़रतगंज में आपको शुक्ला बर्तन भण्डार में कई बेहतरीन वैराइटी मिल जाएगी यहाँ आपको धनतरेस के मौके पर कई नई चीज़ें भी मिल जायेंगीं। ये निशातगंज पुलिस चौकी के सामने, हज़रतगंज, हज़रतगंज, लखनऊ में स्थित है।

Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story