×

Dhanteras 2024: ये हैं प्रयागराज की टॉप बर्तन की दुकान, यहाँ धनतेरस पर जमकर मिल रहे ऑफर्स

Dhanteras Bartan Markers in Prayagraj:: इस धनतेरस अगर आप भी बर्तन लेने की सोच रहे हैं तो प्रयागराज की इन दुकानों पर ज़रूर जाएं और जमकर करें खरीदारी।

Shweta Srivastava
Published on: 29 Oct 2024 7:37 AM IST
Top 5 Utensil Shops in Prayagraj
X

Top 5 Utensil Shops in Prayagraj (Image Credit-Social Media)

Dhanteras 2024: प्रयागराज में आपको कई ऐसी बर्तन की शॉप नज़र आ जायेंगीं जो इस साल धनतेरस पर आपको अलग अलग ऑप्शन देतीं हैं और यहाँ आपको ढेरों वैराइटीज़ और चीज़ें मिल जायेंगीं जो आपके किचन को और खूबसूरत बनाएंगीं। दिवाली पर बर्तन खरीदना बेहद शुभ माना जाता है मान्यता है कि धनतेरस पर बर्तन खरीदने से माता लक्ष्मी और धन्वंतरि देवता प्रसन्न होते हैं और आपके घर में सुख सौभाग्य लेकर आते हैं। वहीँ आप इस दिन सोना चांदी या कोई वाहन भी खरीद सकते हैं। इससे भी सुख सौभाग्य जीवन में आता है।

प्रयागराज की टॉप बर्तन की दुकान (Top 5 Utensil Shops in Prayagraj)

प्रयागराज में आपको ढेरों बर्तन की दुकानें मिल जायेंगीं लेकिन आज हम आपके लिए कुछ चुंनिदा ऐसी दुकानों की लिस्ट लेकर आये हैं जहाँ आपको इस धनतेरस कई सारे बेहतरीन ऑफर्स मिल जायेंगें। आइये एक नज़र डालते हैं इस लिस्ट पर।

बर्तन घर (Bartan Ghar)

प्रयागराज की ये दुकान काफी प्रसिद्ध है और यहाँ आपको बर्तनों की ढेरों वैरायटी मिल जाएगी। ये दुकान 48ए, लालडिग्गी, 50, चौक लालडिग्गी, घंटा घर के पास स्थित है।

केश चंद बर्तनवाले (Kesh Chand Bartanvale)

प्रत्यागराज के चौक, ठठेरी बाजार में स्थित केश चंद बर्तनवाले आपको बेस्ट क्वालिटी के साथ साथ कई तरह के ऑफर्स भी दे रहे हैं। जिसमे आपको कई तरह के अलग अलग प्रोडक्ट्स जिनका पैटर्न काफी अच्छा होता है मिल जायेगा। इनका पता है 47/52, चौक, ठठेरी बाजार, मिउराबाद, प्रयागराज।

आधुनिक बर्तन भण्डार (Adhunik Bartan Bhandar)

इनके नाम से ही आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि इनके पास आपको लेटेस्ट और यूनिक पैटर्न्स में कई सारे ऑप्शंस मिल जायेंगे। इनके पास बच्चों के लिए कई आकर्षक चीज़ें उपलब्ध हैं। इनका पता है दुकान नं.878/735, कर्नलगंज, प्रयागराज।

लक्ष्मी बर्तन गृह (Lakshmi Baratn Grah)

प्रयागराज के ठठेरी बाजार, चौक में स्थित ये दुकान हमेशा से लोगों को बेहतर क्वालिटी का वादा करती आई है। आप इस धनतेरस यहाँ से कई अलग अलग तरह के बर्तन खरीद सकते हैं और अपने किचन को नया लुक भी दे सकते हैं।

जयसवाल बर्तन भण्डार (Jaiswal Bartan Bhandar)

प्रयागराज में आपको बी, न्यू ज्योति स्वीट्स के पास, आज़ाद मार्केट, रसूलाबाद, तेलियरगंज में जयसवाल बरतन भण्डार नाम से दुकान मिलेगी जिनके पास इस धनतेरस कई तरह की वैराइटी आई है।



Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story