TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Famous Place to Visit Udaipur: उदयपुर की इन जगहों का जरूर करें दीदार, शानदार बन जाए ट्रिप

Famous Place to Visit Udaipur : घूमने फिरने का शौक हर व्यक्ति को होता है। सभी अलग-अलग जगह पर घूमना पसंद करते हैं। चलिए आज हम आपको राजस्थान की खूबसूरत जगह उदयपुर के बारे में बताते हैं। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक जगह देखने के लिए मिलेगी।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 14 Dec 2023 6:15 PM IST
Famous Place to Visit
X

Famous Place to Visit 

Famous Place to Visit Udaipur : अगर आप घूमने फिरने की शॉपिंग और अलग-अलग जगह का दीदार करना पसंद करते हैं तो राजस्थान का उदयपुर घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। यहां आपको घूमने के लिए 1 मिनट बल्कि कई जगह मिल जाएगी जहां पर आप बेहतरीन इतिहास और खूबसूरती आनंद ले सकते हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि उदयपुर जाने के दौरान आप क्या-क्या कर सकते हैं अगर आपने इन चीजों को किया तो समझो आपकी उदयपुर की ट्रिप सफल हो गई है।

सिटी पैलेस

जब आप उदयपुर जाएंगे तो आपके यहां के शानदार सिटी पैलेस को जरुर देखना चाहिए यह जगह इतनी खूबसूरत है कि आप पूरी तरह से इसकी खूबसूरती में डूब जाएंगे। ये उदयपुर की सबसे पुरानी जगह में से एक है जहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं और यहां पर फोटोशूट भी किया जा सकता है।

पिछोला लेक

अगर आप प्राकृतिक खूबसूरती का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको उदयपुर की पिछोला लेक जरूर जाना चाहिए। प्राकृतिक सुंदरता से भरी हुई है झील पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र है। यहां जाने के बाद आपको नाव की सवारी का आनंद जरूर लेना चाहिए।

सहेलियों की बाड़ी

अगर आप प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके यहां की सहेलियों की बाड़ी घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए। यहां पर आपको एक से बढ़कर एक नजारे देखने के लिए मिलेंगे और फोटोशूट करने के लिए ये जगह बिल्कुल बेस्ट है।



शिल्पग्राम

यह एक बहुत ही शानदार गाने है जहां का दीदार आपको जरूर करना चाहिए। यहां शिल्प कला का अद्भुत नमूना देखने को मिलेगा। यहां पर एक से बढ़कर एक मूर्ति देखने को मिलेगी जो आपका दिल जीत लेगी।

करणी माता

यह उदयपुर में मौजूद एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जहां का दीदार आपको जरूर करना चाहिए। बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पर माता के चरणों में नमन करने के लिए पहुंचते हैं और यह बहुत ही प्रसिद्ध स्थान है। यहां तक पहुंचने के लिए रोपवे का सहारा भी लिया जा सकता है और जब आप इस रोपवे का सफर करेंगे तो आसपास जो अद्भुत और अनुपम नजर आपको दिखाई देगा वह आपका दिल जीत लेगा।



\
Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story