×

Dubai Travel Guide: केवल 25000 में कर सकते हैं दुबई की यात्रा, बजट के मुताबिक बनाना होगा प्लान

Dubai Travel Guide: दुबई अपनी आलीशान इमारत और चकाचौंध भरी चीजों के लिए पहचाना जाता है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि बजट में दुबई की यात्रा कैसे की जा सकती है।

Richa Vishwadeepak Tiwari
Published on: 24 July 2024 3:38 PM IST
Dubai Travel Guide
X

Dubai Travel Guide (Photos - Social Media)

Dubai Travel Guide : दुबई एक ऐसी जगह है जहां की ऊंची ऊंची इमारतें, शॉपिंग मॉल और डांसिंग फाउंटेन हर कोई देखना चाहता है। अगर फिर भी आपको दुबई आकर्षित नहीं करता है तो आपको रेट के तिल और यहां की स्कीम स्लोप राइड आकर्षित जरूर करेगी। हालांकि दुबई लोग अन्य कर्ण की वजह से जाना भी पसंद करते हैं। कुछ लोगों को लगता है कि यहां पर रहना खाना और घूमना बहुत महंगा है और हर किसी के बजट की बात नहीं है। काफी हद तक की बात सही है लेकिन अगर एक बजट मेंटेन करके चला जाए तो दुबई की यात्रा का उठाया जा सकता है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह से कम बजट में दुबई की यात्रा की जा सकती है।

ऐसे बुक करें दुबई की टिकट (Book Tickets To Dubai)

अगर बजट की समस्या है तो सबसे पहले टिकट बुक करने पर ध्यान देना होगा। किसी भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक की टिकट बुकिंग करें। 2 से 3 महीने पहले लौटने की टिकट करते हैं तो किराया 14800 लगेगा।

Dubai Travel Guide


कहां रूके दुबई में (Where To Stay in Dubai)

दुबई में रुकने के लिए परोनॉमा ग्रैंड होटल बहुत मशहूर है। यहां बहुत कम कीमत पर लग्जरी सुविधाएं आसानी से मिल जाती है। यहां प्रति रात का किराया 3100 रुपए लगता है। सी व्यू और सेंट जॉर्ज जैसे होटल दुबई मॉल के पास मौजूद है जहां पर आप रख सकतेहैं।

दुबई में क्या करें (What To Do in Dubai)

कम बजट में दुबई एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो यहां पर की बीच हैं, जहां एंट्री फीस लगती है लेकिन दुबई के बुर्ज अल अरब बीच पर आप बिना कोई फीस दिए घूम सकते हैं। यहां पर आरा राइट का आनंद भी लिया जा सकता है। लकड़ी की नाम घूमने का आनंद ही अलग आने वाला है।

Dubai Travel Guide


क्या खाएं दुबई में (What To Eat in Dubai)

दुबई में खाने-पीने की बात करें तो यह थोड़ा महंगा है। हालांकि कुछ होटल और रेस्टोरेंट में आपके फायदे धाम में खाना खा सकते हैं। शेट्टी लंच होम रेस्टोरेंट गोआन फूड के लिए पॉपुलर है। यहां पर आप नॉर्थ इंडियन सीफूड चीनी खा सकते हैं। दो लोगों के भोजन का खर्च यहां पर ₹700 आता है। इसके अलावा चीनी कनेक्शन और अल इब्राहिम पैलेस जैसे रेस्टोरेंट भी अच्छे हैं।

इतना होगा खर्च दुबई में (This Much Will Be Spent in Dubai)

बजट में दुबई घूमने के खर्च की बात करें तो होटल पर 4650, वापस आने के लिए 148 00, भोजन के लिए 3000 और अन्य खर्चा ₹2000 पड़ने वाला है। तीन रात के लिए दुबई में रुकने का एक व्यक्ति का खर्चा 24450 आएगा।

Dubai Travel Guide



Richa Vishwadeepak Tiwari

Richa Vishwadeepak Tiwari

Content Writer

मैं रिचा विश्वदीपक तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। 2011 से मैंने इस क्षेत्र में काम की शुरुआत की और विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। साल 2019 से मैंने जर्नलिस्ट के तौर पर अपने सफर को शुरू किया। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट इंडिया/भारत 24, UT रील्स, प्रातः काल, ई-खबरी जैसी संस्थाओं के साथ काम किया है। मुझे नई चीजों के बारे में जानना, लिखना बहुत पसंद हैं , साथ ही साथ मुझे गाना गाना, और नए भाषाओं को सीखना बहुत अच्छा लगता हैं, मैं अपने लोकल भाषा से बहुत प्रभावित हु जिसमे , अवधी, इंदौरी, और बुंदेलखंडी आती हैं ।

Next Story